कराटे प्रशिक्षण शिविर में शानदार प्रदर्शन करने वाले संत मरियम के छात्र चेयरमैन के हाथों सम्मानित
मेदिनीनगर। संत मरियम स्कूल कजरी की प्रार्थना सभा में मिक्स्ड मार्शल- आर्ट्स एडभान्स प्रशिक्षण शिविर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कराटेकारों को स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव के द्वारा प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिनका नाम इस प्रकार है:-क्रितिका कुमारी, ब्यूटी कुमारी, डिप्टी कुमारी, मनी सिंह, शिवानी कुमारी, अर्पणा कुमारी, ज़योति कुमारी, शैलेश कुमार सिंह, हर्षित कुमार ,आयुष मेहता, सूर्यनाथ यादव ,साक्षी कुमारी ,नामेश्वरी कुमारी ,दिव्या वर्मा ,अमृता कुमारी ,हिमांशु कुमार ,साक्षी मेहता ,चंचल कुमार, करण कुमार ,आनंद कुमार ,प्रियांशु सोनी ,श्याम सुंदरम ,सिद्धार्थ कुमार इत्यादि। वहीं मुम्बई में आयोजित ब्लैक बेल्ट ग्रेडिंग सेमिनार में बेहतर प्रदर्शन करने पर महिला कराटे प्रशिक्षक गोल्डी कुमारी ब्लैक बेल्ट प्रथम डन को चेयरमैन के द्वारा अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चेयरमैन ने कहा कि बदलते वक्त की मांग है कराटे प्रशिक्षण, यह प्रशिक्षण आत्मरक्षा के लिए ही सिर्फ पारंगत नहीं बनाता बल्कि मन मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के साथ-साथ कई बीमारियों से निजात पाने में भी मददगार साबित होता है, हम मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रह पाते हैं। आगे उन्होंने कहा कि बहुत खुशी होती है जब विद्यालय के कराटेकारों के समूह में शामिल कई बेटियां देश स्तर तक अपना जौहर दिखा रही है, जो की सराहनीय है। इनका प्रयास हमें गौरवान्वित करता है। इस अवसर पर समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ-साथ मुख्य कराटे प्रशिक्षक शिहान संतोष कुमार भी उपस्थित थे।
