कमला हैरिस का बड़ा बयान, जीतने पर ट्रंप की पार्टी के लोगों को भी देंगी मंत्री पद, इजरायल-हमास युद्ध पर भी रखी राय

अमेरिका में 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने अपना एजेंडा लोगों के सामने रखा है. कमला हैरिस ने सीएनएन को दिए अपने पहले इंटरव्यू में कहा कि राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने के बाद भी उनके मुद्दे नहीं बदले हैं. कमला हैरिस ने कहा कि अगर वह चुनाव जीत जाती हैं और राष्ट्रपति बनती हैं तो वह अपनी सरकार में ट्रंप की पार्टी के नेताओं को भी मंत्री बनाएंगी. कमला का मानना है कि ऐसा करने से जनता के लिए अच्छा काम हो सकेगा.