खरौंधी पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
खरौंधी पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
खरौंधी ( गढ़वा) : खरौंधी पुलिस ने शनिवार को एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल। शनिवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने प्रेस कॉंफ़्रेंस कर बताया की दिनांक 17- 05- 2024 दिन शुक्रवार को सरस्वती राम झुरिबांध निवासी, अमरोरा चुनियाहि के रास्ते दो बैल को लेकर नगर उंटारी के मार्केट में बेचने जा रहा था. इसी बीच एक मोटर साईकिल पर सवार तीन व्यक्ति राहुल दुबे, राजेश दुबे व काशीनाथ भुइयाँ तीनों व्यक्ति अचानक आकर सरस्वती राम के साथ जाती सूचक शब्दों का प्रयोग कर, लाठी डंडो से मारपीट करते हुए रस्सी बांध कर मोटर साइकिल से घसीटा था. जिसके बाद खरौंधी पुलिस को मारपीट किये जाने का सूचना प्राप्त हुआ था. सूचना पाकर खरौंधी पुलिस अपने दल बल के साथ उक्त स्थान पर पहुँच कर घायल व्यक्ति को प्राथमिक ईलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल नगर उंटारी में भर्ती कराया. जिसके बाद घायल व्यक्ति के बयान के आधार पर खरौंधी थाना कांड सं 45/2024 दिनांक 17-05-2024 धारा 323/325/307/34 भा. द. वी. एंव 3(1)r/3(1)s एस सी , एस टी एक्ट दर्ज करते हुए पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देश पर व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर खरौंधी पुलिस ने प्राथमिकी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु छापामारी दल का गठन किया. जिसमें एक अभियुक्त काशीनाथ भुइयाँ को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेजा.व अन्य दों प्राथमिकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। उक्त प्रेस कॉंफ़्रेंस में शामिल पुलिस पदा. सत्येंद्र नारायण सिंह, खरौंधी थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी उपस्थित थे।
