खेल के क्षेत्र में युवा बना सकते हैं बेहतर भविष्य : विधायक डॉ. मेहता

खेल के क्षेत्र में युवा बना सकते हैं बेहतर भविष्य : विधायक डॉ. मेहता
मेदिनीनगर : खेलों में युवाओं का भविष्य उज्ज्वल है। खिलाड़ियों के भविष्य का पूरा ध्यान रखा गया है। खिलाड़ी निश्चित होकर अपने गांव, जिला, राज्य और देश का नाम विश्व पटल पर रोशन करें। उक्त बातें पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने कहीं। वे मंगलवार को नीलांबर पीतांबरपुर (लेस्लीगंज) प्रखंड के पिपरा खुर्द गांव में आयोजित नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। मैच का आयोजन पिपरा टाइगर क्रिकेट क्लब के द्वारा किया गया है। विधायक ने फीता काटकर और बैटिंग कर मैच का उद्घाटन किया। इसके पूर्व आयोजकों ने विधायक डॉ मेहता को गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। मौके पर विधायक डॉ मेहता ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए खेल, व्यापार, आईटी, मार्केटिंग सहित अन्य क्षेत्र हैं। जहां हमारे युवा बेहतर करने की क्षमता रखते हैं। खेलों में एक अतिरिक्त अच्छी यह बात है कि आप शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनते हो। खेल के क्षेत्र में आने से युवा वर्ग नशा और अपराध से भी दूर हो जाता है। इसलिए सभी युवाओं को जीवन में एक खेल जरूर खेलना चाहिए। खेल के क्षेत्र में युवा वर्ग बेहतर भविष्य बना सकते हैं। विधायक डॉ. मेहता ने मैच कमेटी को दस हजार का सहयोग राशि दिया है। मौके पर नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड के प्रमुख सुनील पासवान, प्रोफेसर बच्चन ठाकुर, अधिवक्ता लाला प्रसाद यादव, समाजसेवी अजय पासवान, समाजसेवी कमेश यादव, अरविंद मेहता,सुशील कुमार मेहता, अमित राकेश चौधरी, गौतम वर्मा, सुधीर कुमार, सनूप कुमार ठेकेदार, अमित मेहता, अनिल कुमार मेहता, अरविंद कुमार मेहता, अखिलेश चंद्रवंशी, कार्तिक सिंह,पंकज कुमार, विजय कुमार मेहता, विजय कुमार साव, चंदन कुमार मेहता, किकेश कुमार मेहता, अजय साव, अनिल वर्मा, शशिकांत कुमार मेहता, सरजू राम समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।