कई नदियों से घिरे खजुरी के लेवाड़ ग्रामीण महज 3 किलोमीटर तक से ला रहे पानी—-संदीप सरकार

0

कई नदियों से घिरे खजुरी के लेवाड़ ग्रामीण महज 3 किलोमीटर तक से ला रहे पानी: संदीप सरकार

छतरपुर: छतरपुर प्रखंड के खजूरी नौडीहा के समीप लेवाड़ गांव के ग्राम वासी आज भी पीने की पानी के लिए लगभग 3 किलोमीटर दूर जाकर पानी लाया करते हैं। जहां की गर्मी 47 डिग्री के भी पार हो, जहां आग सी बरसती धूप हो और अगर ऐसे में उनके घरों से पीने की पानी ही गायब हो जाए तो इसके बाद उनकी मुश्किलों के बारे में अंदाज लगाया जा सकता है की कितना कष्ट भरे जीवन जी रहे हैं। उक्त बातें युवा एकता मंच पलामू के अध्यक्ष संदीप सरकार ने बताया। उन्होंने बताया कि इस गांव में जल मीनार लगाई गई थी लेकिन वह भी खराब पड़ा हुआ है। लोगों को पीने की पानी मुहैया नहीं होने के कारण अपने घरों से लगभग 3 किलोमीटर दूर जाकर पीने के पानी लाते हैं तथा जीवन बसर कर रहे हैं। लेवाड़ लगभग 35 से 50 घरों की बस्ती है। अभी हाल ही में लोकसभा चुनाव हुए जिसमें कई प्रत्याशियों ने अपने पक्ष में वोट की अपील करने के लिए निश्चित रूप से इस गांव में गया ही होगा लेकिन उन्हें यहां की ग्रामीणों की समस्याएं दिखी ही नहीं। आलम यह है कि सुबह के 6:00 बजे ही ग्रामवासी पानी की बर्तन लिए हुए लाइन लग जाते हैं ताकि यहां भी उन्हें पानी मिल जाए। उन्होंने बताया कि गांव में जल मीनार लगवाने के बहाने संबंधित लोगों के द्वारा सरकारी राशि की लूट की गई है। गांव गांव में जलमिनार लगवाना सरकार की महत्व पूर्ण योजना में से एक था। इस योजना में सरकार का यह लक्ष्य था कि हर गांव में लोगों को आसानी से पीने की पानी मुहैया हो सके। लेकिन इसमें गुणवत्तापूर्ण कार्य न करने तथा घटिया वस्तुओं का प्रयोग कर लगाए गए जलमिनार महज कुछ दिनों बाद ही खराब हो गए और ग्रामीणों की समस्या ज्यों की त्यों बनी रह गई। कई पंचायत के जलमिनार खराब पड़े हैं लेकिन इन्हें कोई भी सुध लेने वाला नहीं है। इस मौके पर लल्लू पासवान, अली हैदर, फातिमा बीबी, अलिया बीबी, इस्लाम अंसारी, रोजनी बीबी मोहरमी बीबी, नसरुद्दीन मियां, मुस्ताक अंसारी, कलामुद्दीन अंसारी, राम विनय सिंह, यशोदा देवी, महेंद्र पासवान, शेर मोहम्मद उस्मान अंसारी इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *