केड़ में बीते वर्ष बारिश में मिट्टी का मकान ध्वस्त होने के बावजूद भी नहीं मिला गरीब ग्रामीण के अबुआ आवास और पीएम आवास लाभ,

केड़ में बीते वर्ष बारिश में मिट्टी का मकान ध्वस्त होने के बावजूद भी नहीं मिला गरीब ग्रामीण के अबुआ आवास और पीएम आवास लाभ,

केड़ के पंचायत सेवक चलते है दूसरे के इशारे में तीन पंचायत के प्रभार होने के वजह से विभिन्न विकास कार्यों में ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है,

बरवाड़ीह:लातेहार जिले के बरवाडी़ह प्रखंड पंचायत केड़ के बांग्ला टोला निवासी कर्मी देवी पति-सुजित भुईयां के 2023 में ही भारी बारिश होने की वजह से खपडे़ल का मकान गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया था,अनेकों प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर खबर प्रकाशित की गई थी,लेकिन अभी तक प्रखंड प्रशासन द्वारा कर्मी देवी को अबुआ आवास नहीं मिला न पीएम आवास का लाभ, पंचायत सेवक अनिल सिंह से बात करने पर बताते हैं की कर्मी देवी का अबुआ आवास कर दिये है पता नहीं किस झोली पर अभी तक पंचायत सेवक अबुआ आवास को रखे हैं,कर्मी देवी के जब से बारिश की वजह से मकान क्षतिग्रस्त हुआ है तब से अपने बाल बच्चों को तिरपाल को छाया बनाकर अपने बाल बच्चों को भरण पोषण कर रहे हैं,और अब 2025 गर्मी का मौसम आने वाला है, कर्मी देवी ने बोली की मैं पंचायत सेवक को कई बार बोल चुका हूं और आवेदन भी दे चुका हूं लेकिन हमेशा बोलते हैं कि आपका अबुआ आवास कर दिए हैं,आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है आवास मिलेगा, अबुआ आवास के आस में बैठे कर्मी देवी अब 2025 में भी गर्मी के आहत झेलेगी कर्मी देवी के परिवार,कर्मी देवी ने लातेहार उपायुक्त से आश्वासन देने वाले प्रखंड प्रशासन के अधिकारियों जेसे पंचायत सेवक के ऊपर कार्रवाई करते हुए अबुआ आवास और पीएम आवास का मांग कर रही हैं,