कभी खंडहर में तब्दील था पांकी का बोरोदीरी स्वास्थ्य उप केंद्र

कभी खंडहर में तब्दील था पांकी का बोरोदीरी स्वास्थ्य उप केंद्र, अब मिल रही लोगों को सुविधाएं
पांकी प्रखंड के केल्हवा पंचायत अंतर्गत बोरोदीरी गांव में करोड़ों की लागत से वर्षों पूर्व बना स्वास्थ्य उपकेंद्र का भवन कोरोना काल तक खंडहर में तब्दील था व स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर सिर्फ केंद्र में टीकाकरण का ही कार्य महीने में एक बार किया जाता था। लेकीन बीते दो वर्षों से केंद्र की स्थिति में काफी सुधार हुआ है, उक्त केंद्र में अब स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थित हमेशा देखी जा रही है जिससे प्रतिदिन दर्जनों मरीज अपना इलाज करवाने स्वास्थ्य केंद्र पहुंच रहे हैं, आपको बता दें कि स्वास्थ्य केंद्र में कुल चार कर्मियों की पदस्थापना स्वास्थ्य विभाग ने की है उक्त केंद्र में एक एमबीबीएस डॉक्टर शिव शंकर मुर्मू सप्ताह में दो दिन बैठते हैं वहीं CHO के पद पर कार्यरत शांतनु कुमार प्रतिदिन स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित रहते हैं इनके अलावा एक एएनएम व एक सफाई कर्मी भी केंद्र में मौजूद हैं।
शनिवार की सुबह स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे जिला परिषद सदस्य के प्रतिनिधि मुकेश सिंह ने अपना स्वास्थ्य जांच भी कराया साथ ही केंद्र की व्यवस्था को और बेहतर करने हेतु प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कई निर्देश भी दिए।
मौके पर मौजूद ग्रामीण अजीत सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य उपकेंद्र बोरोदीरी के दिन अब लौट आए हैं पहले यह भवन सिर्फ खंडहर में तब्दील था लेकिन जब से स्वास्थ्य उप केंद्र में CHO शांतनु कुमार सहित अन्य कर्मियों ने योगदान लिया है तब से केंद्र की स्थिति में काफी सुधार हुआ है उक्त केंद्र में अब मरीजों का आना-जाना हमेशा लगा रहता है उक्त केंद्र में प्राथमिक उपचार की सारी सुविधाएं व दवाएं मिल रही है जिससे मरीजों को विशेष लाभ पहुंच रहा है ।
मौके पर मौजूद स्वास्थ्य उप केंद्र के सीईओ शांतनु कुमार ने बताया कि केंद्र में प्राथमिक उपचार की सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं लेकिन केंद्र में पानी एवं बिजली का अभी भी अभाव है।
इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर महेंद्र प्रसाद ने बताया कि पानी बिजली की सुविधा को लेकर लिखित रूप से जनप्रतिनिधियों एवं विभाग को सूचित किया गया है वहीं स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एमबीबीएस डॉक्टर का रोस्टर भी स्वास्थ्य केंद्र में लगाया जा रहा है ताकि मरीजों को सुविधा मिल सके।