ज्योति कलश रथ यात्रा का भव्य स्वागत
ज्योति कलश रथ यात्रा का भव्य स्वागत…..…
पलामू जिले मुख्यालय अंतर्गत अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा जी के जन्म शताब्दी वर्ष सह अखंड ज्योति पत्रिका एवं अखंड द्वीप प्रज्वलन के शताब्दी वर्ष पर भारत भ्रमण में निकले ज्योति कलश यात्रा रथ का भव्य स्वागत सतबरवा प्रखंड के खामडीह में आरती एवं पूजन के द्वारा गायत्री परिवार के लोगों ने किया तत्पश्चात सतबरवा प्रखंड के विभिन्न पंचायत में रथ के भ्रमण के दौरान संजय जी का आवास सुशीला गुप्ता के आवास एवं काली मंदिर मेलाट।ड़ में भी रथ की भव्य आरती की गई रात्रि में महावीर चौक के प्रांगण में भव्य दीप यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें हरिद्वार से चलकर आए टोली नायक शिवकुमार महतो संगीतज्ञ राजकुमार महतो सहायक अशोक मेहता एवं पुजारी अशोक महतो ने लोगों को बताया कि परिवर्तन का समय आ गया लोगों को तप एवं त्याग से एक सबल भारत का निर्माण करना होगा ।
इस कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए कार्यक्रम में प्रखंड समन्वयक संजय कुमार ,सत्यनारायण मेहता ,सुभाष जी ,संतोष प्रजापति सतन जायसवाल ,वीरेंद्र साहू, ओंकार ठाकुर ,दिलीप पाठक ,सुनील गांधी बागेश्वर मेहता, श्याम बिहारी प्रसाद संदीप प्रसाद ,रामशिला देवी ,सुशीला गुप्ता ,अंजू देवी ,संध्या देवी ,श्वेता कुमारी ,कंचन देवी ,उषा कुमारी सुषमा देवी, प्रीति गुप्ता ,पूनम गुप्ता नीलू देवी संगीता देवी प्रमुख रूप से शामिल हुए।
