ज्वैलर्स समेत तीन दुकानों को बनाया निशाना, चोरों का आतंक जारी

0

कानपुर: कानपुर शहर के बीचो-बीच मंगलवार रात चोरों ने धावा बोलकर पुलिस को खुली चुनौती दी। पीपीएन मार्केट में ज्वैलर्स समेत तीन दुकानों में चोरों ने चांदी चुराई, आइसक्रीम खाई और नए कपड़े पहनकर निकल गए। घटना की जानकारी पर फारेंसिक टीम डॉग स्क्वाड के साथ पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई है। परेड चौराहा स्थित पीपीएन मार्केट में मंगलवार रात चोरों ने बैजनाथ ज्वैलर्स, मोबाइल एंड आइसक्रीम शॉप और टेलर की दुकान को अपना निशाना बनाया। सबसे पहले चोर ज्वैलर्स के शोरूम में दाखिल हुए। यह मेनगेट से नहीं बल्कि पीपीएन कालेज ग्राउंड की तरफ से चढ़े और दुकान के पीछे लगे एग्जास्ट को हटाया और शोरूम में दाखिल हुए। यहां सभी आइटम तिजोरी में बंद थे। दुकान के मैनेजर महेश के मुताबिक चोर शोरूम में बाहर रखी करीब चार से पांच किलो चांदी उठा ले गए। आरोपित ने तिजोरी तोड़ने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। इसके बाद आरोपित ने पास में स्थित इकबाल अहमद की जे गफ टेलर शॉप को निशाना बनाया। यहां से आरोपित सिले हुए महंगे कपड़े ले गए। दुकान में काफी सामान बिखरा पड़ा था। अनुमान है कि चोरों ने खुद की फिटिंग के कपड़े चुने और साथ ले गए। वहीं लॉकर तोड़कर उसमें पड़ी लगभग 8-10 हजार रुपये की नगदी ले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *