जनरेटर लदा पिकअप वाहन चोरी होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड किया जाम, पुलिस पर उठाए सवाल

0

जनरेटर लदा पिकअप वाहन चोरी होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड किया जाम, पुलिस पर उठाए सवाल

पांकी – मेदिनीनगर मुख्य पथ सगालीम में पांच घंटे सड़क जाम होने से वाहनों की लगी रही लंबी कतार

फोटो

मेदिनीनगर : पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के सगालीम गांव निवासी दिनेश कुमार सिंह का जनरेटर लदा पिकअप वाहन चोरी होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे पांकी – मेदिनीनगर मुख्य पथ सगालीम में दो जगहों पर जाम कर दिया। साथ ही सगालीम के सभी व्यवसायों ने स्वत: दुकानों को बंद कर दिया हैं। सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना था कि सगालीम इलाके से लगातार आए दिन वाहनों की चोरी हो रही है। थाना को लिखित सूचना देने के बाद भी पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है। जिससे चोरों का आतंक बढ़ गया है। पांच अक्टूबर की रात सगालीम निवासी दिनेश कुमार सिंह का जनरेटर लदा पिकअप वाहन को चोरों ने चुरा ले गए। ग्रामीणों का आरोप है कि जनरेटर लदा पिकअप वाहन चोरी होने के बाद पांकी थाना को जब लिखित आवेदन दिया गया तो थाना पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज करने के बजाए उन्हें डांटा गया। थाना पुलिस ने आवेदन रखा, लेकिन रिसीविंग नहीं दिया और ना ही घटना स्थल पर पुलिस जांच करने पंहुची। वाहन मालिक दिनेश कुमार सिंह और स्थानीय ग्रामीणों का कहना था कि जनरेटर लदा पिकअप वाहन चोरी मामले में पुलिस की कार्रवाई बेहद ही खराब है। सीसीटीवी कैमरा खराब होने की बात कहकर पुलिस मामले को ठंडे बस्ते में डालना चाहती है। जबकि लोगों का कहना है कि पांकी पुलिस को कई जगहों का सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकाल कर वीडीयो और फोटो दिया गया है। इसके बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। चोरी की घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार सुबह साढ़े चार बजे से पांकी – मेदिनीनगर मुख्य पथ सगालीम में दो जगहों पर बांस बल्ली लगाकर सड़क जाम कर दिया। साथ ही सभी दुकानों को बंद करवा दिया गया। सड़क जाम होने के कारण रांची जाने वाली बस नहीं जा सकी। कई बस और बड़े वाहनों जाम में फंसे रहे। यात्री बस से उतरकर अपने – अपने घर लौट गए। जाम की सूचना मिलने पर पांकी थाना पुलिस मौके पर पहुंच स्थानीय ग्रामीणों को समझाने बुझाने का पूरा प्रयास किया। लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर एसपी को बुलाने की मांग करने लगे। ग्रामीणों द्वारा जाम नहीं हटाने पर पुलिस ने सड़क जाम कर रहे वाहन मालिक दिनेश कुमार सिंह, पूर्व मुखिया पुत्र अखिलेश कुमार शर्मा, मिथलेश कुमार और दीपू कुमार को पकड़ थाना ले गई। जाम हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। करीब पांच घंटे के बाद सड़क जाम हटा। उसके बाद आवागमन शुरू हो सका।

पूर्व मुखिया सोना कुंवर के दरवाजे से चोरी हुआ है जनरेटर लदा पिकअप वाहन

जनरेटर लदा पिकअप वाहन की चोरी सगालीम निवासी सह पूर्व मुखिया सोना कुंवर के दरवाजे से हुआ है। बताया जा रहा है कि पूर्व मुखिया सोना कुंवर के घर पांच अक्टूबर को उनके यहां किसी बच्चा का बर्थडे पार्टी कार्यक्रम आयोजित किया गया था। बर्थडे पार्टी कार्यक्रम में गांव के ही दिनेश कुमार सिंह का जनरेटर बुक हुआ था। दिनेश कुमार सिंह पांच अक्टूबर को ही मेदिनीनगर से नया जनरेटर खरीद कर पिकअप से लाया, जहां उसने खरीदे गए जनरेटर को पिकअप पर ही छोड़ दिया था। जनरेटर लदा पिकअप वाहन को दिनेश कुमार सिंह ने पूर्व मुखिया सोना कुंवर के घर बुकिंग में ले गया, जहां करीब ग्यारह बजे तक बर्थडे पार्टी कार्यक्रम चला। कार्यक्रम खत्म होने के बाद दिनेश कुमार सिंह ने पूर्व मुखिया सोना कुंवर के दरवाजे पर जनरेटर लदा पिकअप वाहन छोड़ अपने घर सोने चला गया। सुबह देखा गया तो जनरेटर लदा पिकअप वाहन गायब है। सगालीम बाजार के पास पेट्रोल पंप पर लगी सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो पता चला कि जनरेटर लदा पिकअप वाहन को किसी ने तेज रफ्तार से पांकी की ओर ले गया है। बता दें कि कुछ साल पहले भी दिनेश कुमार सिंह का घर के पास रखा हुआ जनरेटर की चोरी हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *