जनहित को ध्यान में रखकर काम करें भाजपा सांसद विडी राम – रूचिर तिवारी
जनहित को ध्यान में रखकर काम करें भाजपा सांसद विडी राम – रूचिर तिवारी
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह डालटेनगंज विस के पूर्व विधायक उम्मीदवार रूचिर कुमार तिवारी ने प्रेस बयान जारी कर पलामू सांसद बीडी राम के कार्य प्रणाली पर प्रश्न उठाया है उन्होंने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जो सप्ताह में एक दिन डाल्टनगंज होकर गुजरेगी वह बरकाखाना से न होकर भाया लोहरदगा टोरी होते हुए आती तो यात्रियों को सुविधा ज्यादा होता और दो से तीन घंटा पहले समय का भी बचत होता है वही वंदे भारत एक्सप्रेस को सप्ताह में कम से कम 3 दिन किया जाए। दूसरी और सुआ रेलवे अंडर क्रॉसिंग निर्माण के मांग को लेकर और इसके आसपास के हजारों ग्रामीण लोग पिछले 2 साल से आंदोलन कर रहे हैं महीना में एक या दो व्यक्ति का ट्रेन से कटकर मृत्यु भी हो जाता है जिसको लेकर के पिछले साल पलामू सांसद बीडी राम के आवास का भी घेराव किया गया था तब उन्होंने कहा कि और प्रेस में भी समाचार आया कि बिनहुआ टोला के अंडर क्रॉसिंग का परमिशन मिल गया है। लेकिन आज तक वह नहीं बना यह झूठा खबर भाजपा के संसद में फैलाया। श्री तिवारी ने भाजपा के सांसद विडि राम से मांग किया है कि एसी के कमरों से बाहर निकाल कर जनहित के मुद्दों को भी ध्यान में रखा जाए और ट्रेन में कट रहे आदमी की जान की कीमत को वह समझे । प्रेस बयान में वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता धनंजय शुक्ला, नौजवान संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी, सचिव अभय कुमार भूइंया, थे।

