जन शिक्षण संस्थान विकास भारती गढ़वा द्वारा किया गया मतदाता जागरूकता पखवाड़ा का आयोजन

जन शिक्षण संस्थान विकास भारती गढ़वा द्वारा मतदाता जागरूकता पखवाड़ा का आयोजन प्रभारी निदेशक प्रशांत कुमार मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में जिले भर में 50 स्थानों पर किया जाना सुनिश्चित हुवा है। जिसके अंतर्गत विचार गोष्ठी, रैली,एवं सोशल मीडिया कैंपेन आदि कार्यक्रम जिले के विभिन्न प्रखंडों में किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रभारी निदेशक प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि जन शिक्षण संस्थान का उद्देश्य लोकतंत्र के इस महापर्व में जन भागीदारी का प्रतिशत बढ़ता है इसके लिए संस्था के कार्यकर्ता गांव-गांव में जाकर घर-घर में संपर्क कर अधिक से अधिक मतदान करने हेतु लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में जन शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम पदाधिकारी राकेश पाठक, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी चंदन पाल, सोशल मोबिलाइजर रुपेश कुमार एवं मिथिलेश कुमार सिंह ,अंकित प्रकाश आदि की भूमिका काफी सराहनीय है। अभी तक जिले भर में, गढ़वा, कुशहा, कांडी, डंडा भीखही, नगर ऊंटरी , धुरकी , मेराल , विशुनपुरा, बरगढ़, नौका, भंडरिया , जेनेवा, सरईडीह, रमकंडा रंका , परासपानी , तिलदाग आदि गांव में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा चुका है । आगे शेष बचे प्रखंडों में जल्द ही कार्यक्रम पूर्ण करने का लक्ष्य है। कार्यक्रम के माध्यम से पहले मतदानफिर जल पान, एक भी व्यक्ति छूटे नहीं यह संकल्प हमारा,
मैं भी अंबेसडर आदि कार्यक्रम पूर्ण किए जा चुके है। मतदान प्रतिशत बढ़े इस उद्देश्य से जन शिक्षण संस्थान विकास भारती गढ़वा के कार्यकर्ता दृढ़ता पूर्वक लगे हुए हैं।