जल जीवन मिशन जल चौपाल केतार में संपन्न

जल जीवन मिशन जल चौपाल केतार में संपन्न
केतार प्रखंड में केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना हर घर जल नल योजनाओं से पानी समिति गठन हेतु शनिवार को केतार पंचायत मुखिया प्रमोद कुमार,और मुकुन्दपुर पंचायत मुखिया मुंगा साह ,बलिगढ पंचायत मुखिया ललीता कुमारी,परसोडीह पंचायत मुखिया बंसती देवीके अध्यक्षता में बैठक की गई जिसमें समिति अध्यक्ष मुखिया कोषाध्यक्ष जलसहिया एवं वार्ड सदस्यों ग्रामीण के साथ बैठक कर मास्टर ट्रेनर अरेआम्मा पाठक ने सभी जलसहिया को अपने अपने क्षेत्र में विशेष कर काम करने को कही
जलसहिया रेशमी देवी,संगीता देवी, बंसती देवी, ममता देवी,मुनी देवी वार्ड सदस्य धमेंद्र सिंह, नन्द किशोर प्रसाद उर्फ राजा, ग्रामीण ओम नारायण पंडित, सहित लोग उपस्थित रहे