जिला श्रम नियोजन पदाधिकारी से मनिका के भूमि रैयतों ने एन एच 39 के निर्माण में रोजगार दिलाने की मांग किया।

जिला श्रम नियोजन पदाधिकारी से मनिका के भूमि रैयतों ने एन एच 39 के निर्माण में रोजगार दिलाने की मांग किया।
मनिका- मनिका प्रखंड के भूमि रैयतों ने मनिका प्रखंड अंतर्गत फोर लेन के निर्माण में स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया कराने की मांग जिला श्रम नियोजन पदाधिकारी से किया है।मनिका प्रखंड के भूमि अधिग्रहित रैयत समिति के अध्यक्ष सह कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान तथा पूर्व जीप सदस्य महेश सिंह ने जिला श्रम नियोजन पदाधिकारी को सरकार के दिशा निर्देश का हवाला देते हुए आवेदन देकर मांग किया है की मनिका प्रखंड अंतर्गत किए जा रहे फोर लेन निर्माण कार्य में 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाया जाय। यदि ये संभव नहीं है तो कम से कम जिन लोगों का भूमि अधिग्रहित किया गया है उस परिवार के कम से कम एक सदस्य को फोर लेन निर्माण के कार्य में रोजगार उपलब्ध कराया जाय।