जिला परिषद उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने सीएम हेमंत सोरेन को स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हेतु मांग पत्र सौंपा

गढ़वा:–जिला परिषद उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने सीएम हेमंत सोरेन को मांग पत्र सौंप कर जिले की स्वास्थ्य सुविधा में सुधार करने की मांग किया है। सीएम को सौंप गए मांग पत्र में उन्होंने कहा है कि गढ़वा जिले की स्वास्थ्य सुविधा चरमरा गई है। सदर अस्पताल में चिकित्सक समय पर नहीं रहते हैं उसके कारण आए दिन मरीजों की जान जा रही है। वही रमकंडा में एक बीच चिकित्सक की पदस्थापना नहीं की गई है। उसके कारण आए दिन रमकंडा प्रखंड के मरीजों को 55 किलोमीटर दूर गढवा आना पड़ता है।
उन्होंने रमकंडा स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की पदस्थापना करने की मांग किया। उन्होंने कहा कि पूर्व में गढ़वा जिले में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर था। प्रतिदिन विभिन्न तरह के ऑपरेशन किया जा रहा था और चिकित्सक भी समय पर मरीज को सेवा दे रहे थे। लेकिन आज स्वास्थ्य सुविधा की स्थिति काफी लचर हो गई है। उन्हें अपने में कविता पूर्वक जांच करवाने की मांग किया है