जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने इलेक्ट्रॉल लिटरेसी क्लब के नोडल पदाधिकारी,मास्टर ट्रेनर व कैंपस एंबेसडर संग बैठक की

0

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने इलेक्ट्रॉल लिटरेसी क्लब के नोडल पदाधिकारी,मास्टर ट्रेनर व कैंपस एंबेसडर संग बैठक की

आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में स्वीप कार्यक्रम के तहत ईएलसी व कैम्प्स अंबेसडर द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की.इस दौरान उन्होंने कैम्प्स अंबेसडर से निर्वाचन प्रणाली से जुड़े कई सवाल किये व जिले में मतदान प्रतिशत को कैसे बढ़ाया जा सके इस विषय से संबंधित आवश्यक सुझाव भी मांगा.उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब के नोडल पदाधिकारी,मास्टर ट्रेनर व कैम्प्स अंबेसडर का आगामी चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका है.आप सभी यह सुनिश्चित करें कि जिले में अधिकाधिक मतदान हो.

मतदान हमे समानता का अधिकार देता है,यह संदेश लेकर अपने छुटे हुए दोस्तों या पड़ोसियों का नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाएँ:डीसी

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि वोट हमे समानता का अधिकार देता है,वोट देकर मन में आत्म संतुष्टि की भावना जागृत होती है इससे हम किसी के सामने भी गर्व से कह सकते हैं कि सरकार गठन में हमारा भी मत है हमने भी मतदान किया है.आप सभी कैंपस एंबेसडर अपने कॉलेज के सभी वैसे मित्रों जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो गयी है उनका नाम मतदाता सूची में जरूर जुड़वाए.

मतदाता सूची में नाम होना,एक अच्छे नागरिक होने का प्रमाण:जिला निर्वाचन पदाधिकारी

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन सूची में नाम रहना निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी का प्रथम चरण है.यह आपकी जिम्मेदारी है.मतदाता सूची में नाम रहना,वोट देने की पहली शर्त के साथ एक अच्छे नागरिक होने का प्रमाण भी है. यह आपके अपने अधिकारों व कर्त्तव्यों के प्रति जागरूक होने तथा एक सजग नागरिक होने का द्योतक भी है.यह निर्धारण करता है कि आपके ऊपर शासन कौन करेगा.उपरोक्त बातों को लेकर आप सभी अपने मित्रों,पड़ोसियों व अन्य लोगों के बीच जाकर उन्हें मतदान में भाग लेने हेतु प्रेरित करें.इस दौरान कई कैम्पस एंबेसडर ने निर्वाचन से जुड़े विभिन्न विषयों पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त से चर्चा किया.मौके पर डीडीसी रवि आनंद,नगर आयुक्त जावेद हुसैन, वूमेन कॉलेज के कैंपस एंबेसडर,जिले में गठित इलेक्ट्रॉन लिटरेसी क्लब के नोडल पदाधिकारी वह मास्टर ट्रेनर समेत अन्य उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *