झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ की दो सूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पुरानी समाहरणालय के सामने तीसरे दिन भी जारी

गढ़वा झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ ने दो सूत्री मांग को लेकर पुरानी समाहरणालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। धरना को संबोधित करते हुए कार्यकारिणी सदस्य परमानंद राम ने संघ ने राज्य सरकार के समक्ष दो सूत्री मांग पत्र रखा था जिसमें सभी पंचायत सेवकों को मूल ग्रेड पे में ₹2400 करने और प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के पद पर 25 प्रतिशत वरीयता के आधार पर प्रोनती देने और शेष पर प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर अवसर देते हुए रिक्त स्थान को भरने की मांग शामिल था लेकिन राज्य सरकार ने पंचायत सेवकों की दोनों ही मांग पर अभी तक विचार नहीं किया। उन्होंने कहा कि राज की तमाम योजनाओं को पंचायत सेवक धरातल पर उतरने में दिन-रात लगे हुए हैं। अति नक्सल प्रभावित इलाका और दुर्गम इलाके में जान को हथेली में डालते हुए भी काम कर रहे हैं लेकिन सरकार को यह नहीं दिख रही है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करता है तब तक उनका यह आंदोलन चलता रहेगा। संघ के मंगल यादव, नरेश ठाकुर ने कहा कि हम सभी राज्य सरकार के समक्ष दो सूत्री मांग पत्र रखा था। जो हम सभी पंचायत सेवकों के हित में है। उन्होंने कहा कि तमाम योजनाओं को धरातल पर उतारने में पंचायत सेवक अपनी महती भूमिका को निभाते हैं। उसके बाद भी राज्य सरकार द्वारा पंचायत सेवकों की मांग को अनदेखी करना दुर्भाग्यपूर्ण है। मोके पर जिला अध्यक्ष प्रभु दयाल, महावीर मेहता, प्रभा नंदन पाठक, विकास कुमार चौबे, प्रभाकर चतुर्वेदी, सीमा कुमारी, रूपा कुमारी, प्रतिमा भारती, नीतीश कुमार, अशोक कुमार बैठा, कृष्णा तिवारी, नवल यादव, मंगल यादव सहित बड़ी संख्या में पंचायत सेवक उपस्थित थे।