जी एन कॉन्वेंट स्कूल के छात्र छात्रों को आग से बचाव के लिए दिया गया प्रशिक्षण
जी एन कॉन्वेंट स्कूल के छात्र छात्रों को आग से बचाव के लिए दिया गया प्रशिक्षण
गढ़वा:–जीएन कान्वेंट स्कूल में अग्निशमन सेवा सप्ताह के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को आग से बचाव का प्रशिक्षण दिया गया। प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलने वाला अग्नि शमन सेवा सप्तह के अंतर्गत आज जीएन कॉन्वेंट स्कूल में अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी मंटु सिंह सहित उनके अन्य सहयोगियों के द्वारा आग से बचाव एवं नियंत्रण के लिए विशेष मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।सबसे पहले स्कूल के निदेशक ने इस तरह के प्रशिक्षण के लिए अग्निशमन विभाग को शुभकामनाएं दीं।उन्होंने कहा कि यदि सावधान न हो तो आग कभी भी और कहीं भी पकड़ सकता है और जानमाल को क्षति हो सकता है। यह अग्निशमन सप्ताह मनाने का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को आगजनी की घटनाओं से बचाव के प्रति सजग औऱ सतर्क बनाना है। यदि दैनिक जीवन में सावधानी बरता जाए तो ऐसे आपदा से बचा जा सकता है। वहीं अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी ने व्यक्त किया कि आज आने वाला मौसम सूखा है जिससे लकड़ी, पुवाल, पेट्रोल, डीजल, घर में खाना बनाने के समय उपयोग में आने वाले एलपीजी गैस या इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों आदि दहनशील में अनदेखी होने पर आग लगना स्वाभाविक हो सकता है।इसके बाद उनसे कैसे जल्द से जल्द नियंत्रण व काबू पाया जाए यह आवश्यक हो जाता है।आज इसी के लिए मॉक ड्रिल प्रशिक्षण आपके स्कूल में किया जा सके जिससे आप भी बचे और दूसरों को भी बचाने में अपनी भूमिका निभाएं।उन्होंने बताया कि आग लगने की स्थिति में प्राथमिक उपाय अग्निशमन यंत्रों की सही उपयोग और उन यंत्रों को समय समय पर जांच एवं रख रखाव आवश्यक है वहीं सब तरह पकड़े आग के लिए अलग अलग अग्निशमन यंत्र का इस्तेमाल किया जाता है। सभा का संचालन उपप्राचार्य बीके ठाकुर ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक कृष्ण कुमार ने की।इस कार्यक्रम का अवलोकन कक्षा पांचवी से लेकर 11 वीं के छात्र छात्राओं ने की जबकि शिक्षक सन्तोष प्रसाद, बीरेंद्र गुप्ता, खुर्शीद आलम, मुकेश भारती, विकास कुमार, ऋषभ कुमार, नीरा शर्मा, शिवानी गुप्ता, सुनीता कुमारी, नीलम केशरी, सरिता दुबे, रागिनी कुमारी, पूजा प्रकाश, ज्योति तिवारी सहित अन्य शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
