जी. एन. कॉन्वेंट +2 स्कूल में वीर बाल दिवस सम्पन्न

0

जी. एन. कॉन्वेंट +2 स्कूल में वीर बाल दिवस सम्पन्न

देशभक्ति में उम्र की बंदिशें नहीं होती -निदेशक
स्थानीय जीएन कॉन्वेंट स्कूल में वीर बाल दिवस के मौके पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित की गयी जिसमें सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक मदन केशरी,सचिव सुषमा केशरी तथा उपप्राचार्य बसंत ठाकुर द्वारा सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलन के पश्चात वीर बालकों साहिबजादा जोरावर सिंह और फतेह सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित की गयी। अपने संबोधन में निदेशक महोदय ने कहा कि यह दिन समर्पित है गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों को जिन्होंने धर्म के रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान कर दिया। उन्हें मुगलिया फौज के सेनापति वजीर खान ने दीवार में जिंदा चुनवा दिया था, लेकिन उनके मुँह से उफ तक नहीं निकली। इनके पिता सिखों के दसवें गुरु के साथ-साथ संत एवं दार्शनिक ही नहीं बल्कि एक कुशल योद्धा भी थे जिन्होंने बर्बर मुगल बादशाह औरंगजेब के विरुद्ध कई युद्ध लड़े। उन्होंने अपने परिवार का बलिदान दे दिया लेकिन मुगलों के सामने नहीं झुके। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण उपस्थित बच्चों को दिखाया गया जिसे माननीय प्रधानमंत्री ने सम्बोधन किया। ऐसे वीर गाथा कार्यक्रम से बच्चों ने बड़े चाव से श्रवण किया और पूरा पूरा लाभ लिया। बच्चों के बीच देशभक्ति का भाव भरने का एक उत्तम कार्य है
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक संजीव कुमार, मुकेश भारती, अजय कुमार, नीरा शर्मा, सुषमा तिवारी, रिजवाना शाङ्किन, सरिता दूबे, निलम कुमारी, शिवानी कुमारी, संतोष, प्रसाद आदि की भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *