इटको पंचायत के डीलर द्वारा 4 माह से राशन नहीं वितरण करने पर उपायुक्त और जिला आपूर्ति पदाधिकारी से मिले ओ.बी.सी. एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद

इटको पंचायत के डीलर द्वारा 4 माह से राशन नहीं वितरण करने पर उपायुक्त और जिला आपूर्ति पदाधिकारी से मिले ओ.बी.सी. एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद (बी. डी.प्रसाद)
ओबीसी एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद (बी. डी. प्रसाद) ने पलामू के उपायुक्त महोदय और जिला आपूर्ति पदाधिकारी से मिलकर ग्रामीण जनता की हो रही परेशानी के बारे में बताया की इटको पंचायत में डीलर के द्वारा चार माह से राशन वितरण नहीं किया जा रहा है और जब लोगों ने डीलर से राशन मांगने जाते हैं डीलर लक्ष्मी समूह संजू देवी व मोमिन समूह मुस्ताक अंसारी यह दोनों डीलर द्वारा राशन मांगने पर केस करने के लिए धमकी दिया जाता है और राशन कार्ड धारी को मारने के लिए धमकी दिया जाता है और गाली गलौज कर के भगा दिया जाता है। राशन घोटाला करने वाले अधिकारी और डीलर पर कानूनी कार्रवाई करते हुए लोगों के बीच जल्द से जल्द राशन वितरण करवाया जा सके ताकि गरीबों को खाने को मिल सके।
राशन नहीं मिलने के कारण कई दिनो तक एक वक्त का खाना खाकर ही सोना पड़ता है किसी भी तरह वहां के बुजुर्ग , बच्चे पेट को भर रहे हैं।