इंटर साइंस का रिजल्ट में मारभेलस कोचिंग सेंटर पड़वा मोड़ के 12 विद्यार्थियों ने टाप टेन में अपना स्थान बनाया
पंडवा पलामू:जैक द्वारा संचालित इंटर साइंस का रिजल्ट मंगलवार को प्रकाशित किया गया। जिसमें पलामू जिले में 12 विद्यार्थियों ने टाप टेन में अपना स्थान बनाया। वहीं पंडवा में संचालित मारभेलस कोचिंग सेंटर का छात्र शुभम कुमार जो कोकरसा टोला तेलियाही का रहने वाला है।पलामू जिले इंटर साइंस टॉप 10 में छठा स्थान प्राप्त किया है । मारभेलस कोचिंग के डायरेक्टर रामानुज सिंह ने कहा कि शुभम शुरू से मेधावी रहा है। कहा कि शिक्षा ही सफलता की कुंजी है। शिक्षा उस सीढ़ी के समान है जिस पर चढ़कर हम ऊंचाइयों की बुलंदियों को छू सकते हैं।
