इलाके में खराब पड़े चपानलों को शीघ्र दुरुस्त करें—–बीडीओ

इलाके में खराब पड़े चपानलों को शीघ्र दुरुस्त करें: बीडीओ
जयनगर। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बीडीओ गौतम कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक के दौरान मनरेगा अबुआ आवास योजना की समीक्षा की गई। मौके पर बीडीओ कुमार ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से कहा कि इलाके के सभी खराब चपानलो को शीघ्र दुरुस्त करें, ताकि इस भीषण गर्मी में प्रखंड के लोगों को पानी संकट का सामना न करना पड़े। कई जगह से इस प्रकार की शिकायतें आती रहती हैं। विभाग इसे गंभीरता से ले उन्होंने कर्मियों को निर्देश दिया कि अधूरे पड़े विकास कार्यों को पूरा करने पर फोकस करें और इसे शीघ्र पूरा करें।