हुसैनाबाद प्रखंड परिसर में रोजगार मेला सह मोबलाइजेशन कैम्प का आयोजन

हुसैनाबाद प्रखंड परिसर में रोजगार मेला सह मोबलाइजेशन कैम्प का आयोजन
युवाओं को रोजगार से जोड़ना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य:-राजकुमारी देवी
हुसैनाबाद प्रखंड कार्यालय परिसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के तहत मंगलवार को रोजगार मेला सह प्रखंड स्तरीय मोबिलाइजेसन कैंप का आयोजन किया गया। जिसकी शरूआत प्रखंड प्रमुख राजकुमारी देवी,उप प्रमुख इंदु देवी, जेएसएलपीएस के प्रखंड कॉर्डिनेटर अंजनी कुमार,पंसस राजवंश यादव आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख ने कहा कि सरकार के माध्यम से युवा वर्ग को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के तहत कई तरह के प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।उन्होंने बेरोजगार युवक-युवतियों से अधिक से अधिक संख्या में जुड़कर रोजगार मेला से लाभ उठाने की बात कही।मौके पर जेएसएलपीएस के प्रखंड कॉर्डिनेटर अंजनी कुमार ने बताया कि रोजगार मेला में 52 युवक-युवतियों का रजिस्ट्रेशन किया गया और 9 लोगों को प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है।उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवा सिक्योरिटी गार्ड, ऑटोमोबाइल समेत अन्य सेक्टर में रोजगार पाना चाहते है, तो वह जेएसएलपीएस कार्यालय में पहुचकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।उन्होंने कैंप में उपस्थित युवक-युवतियों से ईमानदारी पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर हुनरमंद बनने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में कई स्थानीय प्रतिनिधि व कर्मी मौजूद थे।