हुसैनाबाद में स्टेडियम निर्माण कार्य को मिली स्वीकृति
हुसैनाबाद में स्टेडियम निर्माण कार्य को स्वीकृति मिली
2.26 करोड़ से बनेगा स्टेडियम
हुसैनाबाद हरिहरगंज विधायक कमलेश कुमार सिंह के अथक प्रयास से हुसैनाबाद में प्रखंड स्तरीय स्टेडियम निर्माण कार्य को स्वीकृति मिल गई है। स्टेडियम का निर्माण 2.26 करोड़ रुपए से कराया जाएगा। इसकी स्वीकृति पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवाकार्य विभाग झारखंड सरकार ने दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि युवाओं व खिलाड़ियों की मांग पर उन्होंने बड़ा स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति दिलाई है। स्टेडियम के बनने से क्षेत्र के युवाओं में खेल के प्रति रुझान बढ़ेगा। एनसीपी के युवा नेता सूर्या सिंह ने स्टेडियम निर्माण कार्य की स्वीकृति पर टीम सूर्या की ओर से विधायक कमलेश कुमार सिंह जी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद में स्टेडियम निर्माण कार्य के अलावा युवाओं को सभी जगह तरजीह देने का काम हुआ है। सूर्या सिंह ने कहा कि कुछ माह पहले इस स्टेडियम का प्रक्लन सिर्फ 67 लाख का बना था। बाद में इसे बढ़ा कर 2.26 करोड़ कराने में थोड़ा समय लगा। विधायक श्री सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में युवाओं को रोजगार की व्यवस्था की जायेगी। इसमें वह लगे हुए हैं। जल्द ही परिणाम सामने आने की संभावना है। स्टेडियम निर्माण कार्य को स्वीकृति मिलने से खिलाड़ियों में भी काफी उत्साह है।
