हत्या व दुष्कर्म मामलों में एक आरोपी गिरफ्तार
गढ़वा डंडई पुलिस ने महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने के मामले में एक किशोर को गिरफ्तार किया है उसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे ने अपने कार्यालय के सभागार में प्रेस वार्ता का शुक्रवार को दी उन्होंने बताया कि 22 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली कि डडई थाना क्षेत्र के
रारो गांव के बागे झरिया टोला में किसी महिला का शव पड़ा हुआ हैं उसे देखने से प्रतीत होता
हैं कि किसी ने बलात्कार कर उक्त महिला की हत्या कर दी हैं इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया था पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक जांच के क्रम में परिजनों द्वारा अभियुक्त के द्वारा बिन्दी देवी उर्फ बिंदिया कुमारी का दुष्कर्म कर गला दबाकर हत्या कर देने की आशंका जतायी गयी थी इसके बाद मृतिका के पिता के द्वारा थाना में
आवेदन दिया गया उसके आधार पर पुलिस ने प्राथमिक दर्ज कर कांड के उद्भेदन के लिए सीडीपीओ अवध कुमार यादव के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम की गठन किया गया उन्होंने बताया कि एसआईटी के द्वारा कांड में त्वरित कार्रवाई करते हुये इस कांड के अभियुक्त के विरुद्ध साक्ष्य संकलन कर उसके अपराध स्वीकारोक्ति बयानोपरांत निरुद्ध कर सम्प्रेक्षण गृह में भेजा जा रहा हैं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 21 नवंबर की रात महिला और किशोर फोन से बात कर दोनों एक जगह मिलने पहुंचे थे जहां पहले दोनों शारीरिक संबंध बनाया उसके बाद महिला ने किशोर पर शादी करने के लिए दबाव बनाने लगा जब किशोर ने मना किया तो महिला के दुपटा से हत्या कर दीया पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस छापेमारी दल में एसडीपीओ के अलावा थाना प्रभारी शाबाज अंसारी पुलिस अबर निरीक्षक संतोष कुमार
हवलदार अवधेश शुक्ला
आरक्षी नोवेस केरकेटा, मनोज कुमार तिवारी उमेश कुमार सिंह, अजित कुमार पाण्डेय, प्रमोद ऋषि, श्याम बिहारी यादव नरेश मांझी शशि कुमार बिन्द
सुरज कुमार प्रिंस कुमार प्रजापति शामिल थे
