होली मिलन समारोह का आयोजन

होली मिलन समारोह का आयोजन
लोग एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर गले मिले.
होली मिलन समारोह में अबीर-गुलाल लगाकर दी हाेली की शुभकामनाएं.
बोकारो जिला के
बेरमो में भी रंगों के त्योहार होली को लेकर चारों तरफ चहल पहल दिखने लगी है. इसी कड़ी मे बेरमो के करगली बाजार स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह क्लब प्रांगण मे होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जहां, जम कर लोगों ने एक दूसरे को गुलाल एवं गले लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी. इस क्रम में कलाकारों द्वारा होली की गीत एवं जोगीरा गाया गया.क्लब के सदस्यों ने कहाकि होली का त्योहार आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश देता है. हमें रंगों के इस पर्व को मिल-जुलकर मनाना चाहिए. होली के त्योहार पर सभी को परस्पर प्रेम एवं सद्भावना का परिचय देना चाहिए.होली रंगों की तरह आपस में मिल कर रहने का संदेश देती है.