हनुमान जी आदर्शो जीवन मे उतारने की जरूरत: रामदास साहू
नावा:तीनपुलीया चौक नावा खास डुरही में नव निर्मित श्री हनुमत मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार की सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
इसमें बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी रामदास साहु मुख्य रिजवान को कलश देकर रवाना कर यज्ञ मंडप के फिता काट कर प्रारंभ किया उनके साथ पूर्व विधायक प्रत्याशी चंचला देवी उपाध्यक्ष नवल राम
सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। यह कलश यात्रा मंदिर परिसर से शुरू हुई। इसके बाद यात्रा नगर भ्रमण करते हुए जींजोई नदी तट पर पहुंचा। जहां विधि विधान पूर्वक कलश में जल भरा गया। गाजे बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा पुनः नगर भ्रमण करते हुए यज्ञ मंडप के पास पहुंचा। जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश यज्ञ मंडप में स्थापित किया गया। मुख्य अतिथि समाजसेवी रामदास साहू ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान राम और संकटमोचन महावीर बजरंगबली के कृपा से पूरा देश एवं हमारा नगर भी प्रगति करें यह कामना करते हैं। हमें हनुमान जी से प्रभु श्री राम जी की भक्ति और सदा सफल कैसे होते हैं, हर बड़े से बड़े कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण कैसे करते हैं, यह सीखना चाहिए। भगवान राम का सम्पूर्ण जीवन आदर्श है हम सबके लिए, पिता पुत्र का रिश्ता कैसा होना चाहिए, भाई-भाई का सम्बन्ध कैसा होना चाहिए, भाई का भाई के लिए त्याग, समर्पण और प्रेम कैसा होना चाहिए यह प्रेरणा लेने से हमारे जीवन भी खुशीयों से भर जाएगा।
मौके पर एक समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि
कलश यात्रा के बाद मध्यान कल में पंचांग पूजन मंडप प्रवेश दिनांक जून दिन बुधवार को सुबह 7:00 बजे अन्नाधिवास मध्यान काल में देव स्नपन मूर्ति स्नान विधि तथा संध्या 6बजे रथ यात्रा नगर भ्रमण एवं रात्रि शय्याधिवास गुरुवार को देव न्यास विधि एवं प्रतिष्ठा तथा हवन पूर्वांति और भंडारा संपन्न किया जाएगा । मौके पर जगदीश पांडे प्रकाश तिवारी अखिलेश यादव रामप्रवेश सिंह चंद्रदेव सिंह कामेश यादव नौशाद खान राजा गुप्ता अजय प्रसाद सुनील भगत भोला साहू गिरेंद्र प्रजापति प्रदीप चावल गोपू सिंह बिगु प्रसाद साहू शाहिद सैकड़ो लोग उपस्थित थे

