हेमंत सरकार से कर्मचारियों की उचित मांगों को तुरंत पूरा करने की अपील: रूचिर तिवारी

कर्मचारियों के उचित मांगों को अभिलंब पूरा करें हेमंत सरकार–रूचिर तिवारी
आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी ने समाहरणालय कर्मचारी एवं अन्य कर्मचारियों के अपनी उचित मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठने का समर्थन किया उन्होंने कहा कि 1959 से जो भी पद सृजन कर्मचारियों के बीच रहा है उसमें कोई बढ़ोतरी नहीं किया गया वही लगातार बढ़ रहे वर्कलोड और महंगाई के बावजूद भी इन कर्मचारियों का वेतनमान में कोई बढ़ोतरी नहीं किया गया ऐसी स्थिति में झारखंड सरकार से मांग करते हैं कि अविलंब कर्मचारियों के मांगों को सुनकर उन्हें पुरा करें ताकि आज एक महीना से इन कर्मचारियों के हड़ताल पर बैठने से आम जनता के कार्य में जो बाधा एवं परेशानी उत्पन्न हुआ है और हो रहा है उसे वह पूरा हो सके और बाद में चलकर यह काम का भार अधिक ना पड़े। यह विदित है कि आज एक महीना से पूरे झारखंड के कर्मी हड़ताल पर है और ऐसे में जो भी कार्यालय चाहे एसडीओ का एल आर डीसी का उपायुक्त का या कमिश्नर का है उसमें सारा काम पड़ा है और आम जनता काम करने के लिए दिन-रात दौड़ लगा रही है उनका चप्पल तक टूट जा रहा है। सरकार इस पर तुरंत संज्ञान ले और जिस प्रकार अपने विधायकों के वेतन बढ़ाने के लिए मेज थपथपा कर एक स्वर में पास करते हैं इस तरह इन कर्मचारियों पर भी ध्यान दिया जाए।