हीलिंग फील्ड फाउंडेशन गूंज के तहत गर्म कपड़ा का वितरण किया गया

हीलिंग फील्ड फाउंडेशन गूंज के तहत गर्म कपड़ा का वितरण किया गया
प्रखंड छतरपुर और नौडीहा बाजार के कुल 25 गांव में हीलिंग फील्ड फाउंडेशन व गूंज संस्था के द्वारा 25 गांव में कुल 450 गर्म कपड़े का किट का वितरण किया गया। गूंज टीम के सदस्य अजीत कुमार ने कहा कि ” यह गर्म कपड़े का किट हम लोग दान में नही देते है बल्कि इसके लिए हम लोग आत्म सम्मान कार्य कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों से उनके गांव में स्वच्छता, निर्माणाधीन हैंडपम्प, तालाब, कुंआ व अन्य सामाजिक कार्य करा के देते है” हीलिंग फिल्ड फाउंडेशन टीम के प्रदीप जी ने कहा कि हम लोग गूंज के साथ विगत 13 वर्षों से कार्य कर रहे है। इस गर्म कपड़े किट वितरण के लिये गूंज टीम को बहुत बहुत धन्यवाद देते है। गर्म कपड़े वितरण के कार्यक्रम में अजीत कुमार, प्रदीप कुमार, मुकेश शुक्ला कुमार ,मनीष कुमारी, आभा , चांदनी देवी अन्य टीम के सदस्य मौजूद रहे।