हाथियों के आतंक से दूसरे दिन भी ग्रामीण के घर को बनाया निशाना, घर में घुसकर खाया धान एवं घर किया ध्वस्त
हाथियों के आतंक से दूसरे दिन भी ग्रामीण के घर को बनाया निशाना, घर में घुसकर खाया धान एवं घर किया ध्वस्त
धुरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरसोती गांव के नटवा बर टोले निवासी जीतन भुईयां के घर हाथियों के दो झुंड ने दूसरे दिन प्रवेश कर कच्चे खपरैल घर को बुरी तरह ध्वस्त कर दिया। हाथियों के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं। हाथियों ने बुरी तरह ध्वस्त कर दिया। इससे भयभीत ग्रामीणों ने बम पटाखे छोड़कर हाथियों को भगाने का प्रयास किया, लेकिन रात में हाथी गांव में रहते हैं और उत्पात मचाकर पुनः जंगल में चले जाते हैं। सभी ग्रामीण ने बताया कि हम सभी ग्रामीण भयभीत एवं काफी डरे सहमे हुए हैं क्योंकि सोते समय भी डर बना रहता है कि हाथी कब आकर घर का सामान एवं घर को ध्वस्त कर दें।
