गुरु नानक जयंती मनाने गए सिख परिवार के साथ लूटपाट;
गुरु नानक जयंती मनाने गए सिख परिवार के साथ लूटपाट, पुलिस जांच में जुटी पाकिस्तान से बुरी खबर है. गुरु नानक देव की जयंती मनाने के लिए धार्मिक स्थलों के दर्शन करने गए एक सिख फैमिली को पाकिस्तान में लूट लिया गया। डकैती की ये वारदात पाकिस्तानी पंजाब की राजधानी लाहौर में हुई थी.
सूचन के अनुसार, लुटेरे पुलिस की वर्दी में आए और सिख परिवार से 2 लाख 50 हजार भारतीय रुपए और 1 लाख 50 हजार पाकिस्तानी रुपए लूट लिए. हैरानी की बात यह है कि गुलबर्ग थाने में डकैती की एफआईआर तो दर्ज कर ली गई पर डकैती की धारा नहीं जोड़ी गई.
बता दें कि गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर पाकिस्तान स्थित गुरुधामों के दर्शन के लिए भारत से सिख तीर्थयात्री अटारी सीमा के रास्ते पाकिस्तान के लिए रवाना हुए थे। सिख जत्था लाहौर पहुँच चुका था। 29 नवंबर की शाम कंवलजीत सिंह अपने परिवार के साथ लाहौर में खरीदारी के लिए लिबर्टी मार्केट गए थे.
पुलिस अफसर हैदर ने कहा कि जब सिख परिवार एक दुकान से बाहर निकला, तो पुलिस की वर्दी में दो लुटेरों ने उन्हें रोका और बंदूक की नोक पर उनसे नकदी और आभूषण लूट लिए. लुटेरों ने सिख परिवार के आभूषणों के साथ साथ 250,000 भारतीय रुपए और 150,000 पाकिस्तानी रुपए भी लूट लिए। पुलिस अधिकारी हैदर ने बताया कि उपमहानिरीक्षक ने भारतीय सिख परिवार के साथ बैठक की है. उन्होंने आश्वासन दिया कि लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा और नुकसान की भरपाई करायी जाएगी।
