गर्मियों में बंशीधर नगर में वाटर एटीएम और शेल्टर की मांग, अध्यक्ष ने मंत्री को पत्र लिखा
गढ़वा:–बंशीधर नगर नगर पंचायत की निवर्तमान अध्यक्ष विजयलक्ष्मी देवी ने नगर विकास व आवास विभाग झारखंड सरकार के मंत्री को पत्र लिख कर श्री बंशीधर नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत भीष्ण गर्मी को देखते हुए विभिन्न जगहों पर वाटर एटीएम,कुलिग शेल्टर अधिष्ठापन करने का मांग किया है
उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा है कि श्री बंशीधर नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत कुल 17 वार्ड अवस्थित हैं जिसमें मुख्य रूप से श्री बाबा बंशीधर जी,राजा पहाड़ी शिव मंदिर, आशुतोष महादेव, नर्मदेश्वर महादेव बाकी नदी तट के किनारे विराजमान हैं यह एक अद्भुत संयोग है पलामू प्रमंडल वासीयों पर भगवान हमेशा अपना आशीर्वाद बरसातें आऐहै तथा हम सभी मनमोहक छवि का दर्शन पाकर काफी हर्षित हैं श्री बंशीधर महोत्सव वर्ष 2017 से मनाया जा रहा है राज्य सरकार के द्वारा राजकीय महोत्सव घोषित हैं पर्यटन दृष्टिकोण से भी कार्य किया जा रहा है हर दिन पर्यटक श्रद्धालु का आना जाना लगा रहता है इस भीष्ण गर्मी को देखते हुए विभिन्न जगहों चौराहों पर वाटर एटीएम व वाटर शेल्टर कि अधिष्ठापन कराया जाए
ताकि आम जनको इसका लाभ मिलता रहें यह जनहित के लिए उपयोगी है ।
विजयलक्ष्मी देवी ने मंत्री से आग्रह किया है कि उक्त दोनों मांगों को पुरा करने की क्रुपा किया जाए क्यों कि यह जनहित का कार्य है
