ग्रामीणों ने चुनाव का किया बहिष्कार कहा,रोड नहीं तो वोट नही

0

ग्रामीणों ने चुनाव का किया बहिष्कार कहा,रोड नहीं तो वोट नही

बालूमाथ। बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के जोगियाडीह ग्राम स्थित सेमरसोत टोला के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया है । ग्रामीणों का कहना है कि गांव में विकास नहीं होते और सड़क नहीं बन पा रही है तो वह अपने मताधिकार का प्रयोग क्यों करें ।ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के बाद से अब तक सड़क अब तक नहीं बनी है ।जिस कारण विकास रुका हुआ है । सड़क की बदहाली से यहाँ के ग्रामीण परेशान है । ग्रामीणों का कहना है कि अगर गांव में बरसात के दिनों में किसी की तबीयत खराब हो जाए तो उसे सड़क नहीं होने के कारण खाट में ले जाने की नौबत तक आ जाती है ।ग्रामीण देवंती देवी ने बताया कि सेमरसोत गांव से बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय तक जोड़ने वाली कच्ची सड़क 10 किलोमीटर तक खराब है । जिसमे हेमपुर, सोपारम,सिमरसोत, जोगियाडीह समेत कई गांव आते है ।सड़क में जगह-जगह गड्ढे बन जाने से आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते है ।ऐसे में ग्रामीण एकजुट होकर वोट का विरोध करने पर उतर गए हैं ।ग्रामीणों का कहना है कि रोड नहीं तो वोट नहीं ।मौके पर धनेशरी देबी, मिना देबी, शांती देबी, सुमित्रा देबी, लिलू देबी, नितु देबी, परोया देबी, आरती देबी, सुनीता देबी, मानती देबी, कुंती देबी, पार्वती देबी, सिबती देबी, ललिता देबी, जासो देबी, शिवनी देबी, गांगी देबी, अनीता देबी, मंजु देबी, मनीता देबी, एतवरिया देबी, फुलमती देबी, बिदीया देबी, फुलमनी देबी, प्रमिला देबी, निलेश गंझू ,मुरारी गंझू ,बिगन गंझू, संतोष गंझू, भोला गंझू, रामा गंझू ,टुनेशर गंझू, बिरेदर गंझू, निर्मल गंझू, फेकन गंझू, मोहन गंझू ,सत्य गंझू ,बंधन गंझू, टेमा गंझू, ठुया गंझू, बिहारी गंझू समेत सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *