ग्राम पंचायत महेशलुंडी पपरवाटांड में भक्ति और उल्लास के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन
ग्राम पंचायत महेशलुंडी पपरवाटांड में मां की प्रतिमा विसर्जन
ग्राम पंचायत महेशलुंडी पपरवाटांड में मुखिया शिवनाथ साव के नेतृत्व में मां की प्रतिमा विसर्जन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने नम आंखों से मां को विदाई दी और गाजे-बाजे के साथ प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए ले जाया गया।
परंपरागत रूप से महिलाओं ने भरी मां की कोछ
महिलाओं ने परंपरागत रूप से मां की कोछ भरी और शांति पूर्वक पूजा की। इस दौरान ग्रामवासियों ने मां की भक्ति में डूबकर पूजा-अर्चना की और मां को विदाई दी।
विभिन्न गांवों का योगदान
इस पूजा में महेशलुंडी पंचायत के अलावा करहरबारी, अकदोनी, बदडीहा, बरहमोरिया गापै, मानंडाटांड़, योगीटांड़ आदि गांवों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है। इन गांवों के लोगों ने भी इस पूजा में बढ़-चढ़कर भाग लिया और मां की भक्ति में डूबकर पूजा-अर्चना की।
मुखिया ने दी शुभकामनाएं
मुखिया शिवनाथ साव ने ग्रामवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस अवसर पर ग्रामवासियों का एकजुट होना और मां की भक्ति में डूबना वास्तव में सराहनीय है। उन्होंने कहा कि मां की कृपा से ही ग्राम पंचायत महेशलुंडी पपरवाटांड में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहे।
शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ विसर्जन
मां की प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर और आशीर्वाद लेकर इस पर्व को मनाया। ग्राम पंचायत महेशलुंडी पपरवाटांड में मां की प्रतिमा विसर्जन का यह आयोजन एक यादगार पल बन गया। ।
धूम धाम से सम्पन्न हुआ दशहरा मुखिया शिवनाथ साव ने जिला प्रशासन का किया आभार )

