गिरिडीह में इनर व्हील क्लब ऑफ़ गिरिडीह सनशाइन द्वारा वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी का आयोजन

इनर व्हील क्लब ऑफ़ गिरिडीह सनशाइन ने लगाया वेस्ट तो आर्ट एग्जिबिशन
इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन और रोटरी गिरिडीह द्वारा केंद्र सरकार की “स्वच्छता ही सेवा 2024” पहल के तहत “वेस्ट टू आर्ट” प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह प्रदर्शनी स्वच्छता अभियान के तीसरे दिन के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्रों और संगठनों के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों में कार्मेल स्कूल, ज्ञानदीप स्कूल, पचम्बा गर्ल्स हाई स्कूल, कला कुंज आर्ट एंड क्राफ्ट, अनीमा आर्ट एंड क्राफ्ट, GIWA और इनर व्हील की सदस्यों सहित कई अन्य संगठनों ने हिस्सा लिया।
प्रदर्शनी में सभी ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने कचरे से बनाई गई सुंदर वस्तुओं को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन PDC पूनम सहाय ने सभी के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से हम अपने बच्चों को सिखा सकते हैं कि कैसे बेकार चीज़ों का उपयोग करके उपयोगी वस्तुएं बनाई जा सकती हैं। सेक्रेटरी राखी झुनझुनवाला जोकि आर्ट एंड क्राफ्ट की शिक्षिका है उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित किया ताकि वह एग्जीबिशन में आए और अपनी कला का प्रदर्शन करें ।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और जूस प्रदान की गई। इस अवसर पर इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष सोनाली तरवे, आईपीपी सुमन गौरीसरिया, जस्मीत कौर, कविता राजगरिया, रश्मि गुप्ता, रोटरी सचिव मयंक राजगरिया, अमित गुप्ता, संगीता बसैयवाला, नेहा राजगारिया, स्वेता बगड़िया, कीर्ति गुप्ता सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।