गिरिडीह कॉलेज मैदान में बसंत रूमी मेमोरियल प्रो T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की हुई शुरुआत

गिरिडीह कॉलेज मैदान में बसंत रूमी मेमोरियल प्रो T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की हुई शुरुआत
गिरिडीह कॉलेज मैदान में बसंत रूमी मेमोरियल प्रो t-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आज शानदार आगाज हुआ।
उद्घाटन के पूर्व बसंत और रूमी की याद में 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डाक्टर अनुज सिन्हा,सुधीर बास्के,तस्लीम ख़ान, जेपी यादव उपस्थित होकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
आज का मैच राहुल कलेक्शन और गिरिडीह टाइटंस के बीच खेला गया जिसमें राहुल कलेक्शन ने टॉस जीतकर गिरिडीह टाइटंस को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।