“गिरिडीह के खंडोली में कुशवाहा संघ का नववर्ष मिलन समारोह, श्रद्धांजलि और वनभोज का आयोजन”
आज गिरिडीह जिले के खूबसूरत पर्यटन स्थल खंडोली में कुशवाहा संघ, गिरिडीह की जिला इकाई के द्वारा नववर्ष मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया . समारोह की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष इन्द्रनारायण प्रसाद ने की जबकि संचालन संघ के जिला संगठन मंत्री बैजनाथ प्रसाद वर्मा उर्फ बैजू ने किया . समारोह की शुरुआत देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फूले के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई . पिछले दिनो संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सह प्रख्यात समाजसेवी महेन्द्र वर्मा का निधन हो जाने पर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई .
उक्त समारोह में कुशवाहा समाज में व्याप्त सभी तरह की सामाजिक कुरीतियों का खात्मा करते हुए समाज के चहुंमुखी विकास को सुनिश्चित करने को लेकर व्यापक चिंतन – मंथन हुआ . साथ ही गिरिडीह में निर्माणाधीन भव्य छात्रावास के निर्माण कार्य को अविलंब पूरा करने को लेकर ठोस रणनीति बनाई गई .
समारोह को संबोधित करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष इन्द्रनारायण प्रसाद ने कहा कि समाज में व्याप्त सभी तरह की सामाजिक कुरीतियों को पूर्णरूपेण समाप्त करने के लिए कुशवाहा संघ कृतसंकल्पित है . उन्होंने कहा कि बाल विवाह, तलाक प्रथा,अशिक्षा जैसी सामाजिक कुरीतियाँ संघ और समाज के गणमान्य लोगों के सहयोग से लगभग समाप्त हो चुकी हैं ,पर दहेज प्रथा, दहेज हत्या , नारी उत्पीड़न जैसी सामाजिक कुरीतियां जो कि काफी हद तक कम तो अवश्य हुई हैं पर अब इनका अस्तित्व बचा हुआ है ,जिसे पूर्णतः समाप्त करने को लेकर अब संघ कमर कस चुका है . उन्होंने कहा कि विगत दो – तीन वर्षों में एक नई सामाजिक कुरीति ने जन्म ले लिया है और वह है गैर जाति में कुशवाहा समाज की बेटियों की अवैध शादी . इस तरह की अवैध शादियाँ समाजहित के बिल्कुल विरुद्ध है, ऐसे में इसपर लगाम लगाने के लिए एक ठोस और व्यापक रणनीति बनाई जाएगी .
जिला कार्यकारी अध्यक्षद्वय दिगंबर प्रसाद दिवाकर जी और मुन्ना कुशवाहा जी ने कहा कि किसी भी समाज की प्रगति उसकी ग्रामीण समितियों की मजबूती और समाज के सक्षम लोगों के ईमानदार सहयोग से ही संभव है . ईमानदारी से समाज के प्रति समर्पण आपके समाज का आईना होता है .
जिला महामंत्री ओमप्रकाश महतो और संघ के संरक्षक प्रो. अर्जुन वर्मा ने संघ की ग्रामीण समितियों के सशक्तिकरण पर बल दिया . उन्होंने कहा कि इसके बिना हम अपने लक्ष्यों व उद्देश्यों में सफल नहीं हो पाएंगे .
संघ के विशेष सलाहकार समिति प्रमुख दिलीप वर्मा ने कहा कि छात्रावास सम्पूर्ण समाज का गौरव है . उन्होंने समाज के चहुंमुखी विकास के लिए शिक्षा व संगठन की मजबूती को आवश्यक बताया .
संघ के विशेष सलाहकार समिति प्रमुख नरेश वर्मा ने कहा कि भव्य छात्रावास का निर्माण सम्पूर्ण समाज को मजबूती प्रदान करने का कार्य करेगा .
संघ के एक मजबूत स्तंभ सेवानिवृत्त इंजीनियर विनय कु. सिंह तथा जिप सदस्या प्रभा वर्मा ने कहा कि जब तक समाज में एक भी कुरीति रहेगी तबतक समाज का सर्वांगीण विकास संभव नहीं हो पाएगा .
संघ के जिला युवा प्रमुख दीपक वर्मा और जिला महिला प्रमुख प्रीति भास्कर ने कहा संघ के उद्देश्यों व लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु युवाओं और महिलाओं को आगे आना होगा .
समारोह को उपरोक्त के अलावा पूर्व जिला महामंत्री सुरेन्द्र कुशवाहा के साथ – साथ संघ के सभी प्रखण्ड अध्यक्षों यथा पवन वर्मा, नरेश वर्मा, अम्बिका वर्मा, रामेश्वर वर्मा, धनेश्वर वर्मा, मुकुंद मुरारी वर्मा , मुखिया झरी महतो, राजेन्द्र वर्मा , प्रेमचंद वर्मा आदि ने भी संबोधित किया . विवेक राज ने गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की कोशिश की .
समारोह में सर्वसम्मति से जनवरी और फरवरी माह में सभी प्रखण्डों में कुशवाहा महासम्मेलन कराने का निर्णय लिया गया . विगत दिनों सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले समाज के होनहार युवाओं को उक्त समारोह में सम्मानित भी किया गया .
वनभोज सह नववर्ष मिलन समारोह में उपरोक्त के अलावे डॉ. कुलदीप नारायण, तिलक महतो, रामदेव वर्मा, जिप अध्यक्षा प्रतिनिधि मनोज वर्मा , तारकेश्वर वर्मा, हरिनंदन वर्मा, अशोक वर्मा,राजू वर्मा, मनोज वर्मा, इन्द्रलाल वर्मा, राजेन्द्र प्रसाद, कैलाश वर्मा,बजरंगी महतो, मुन्ना प्रसाद, मनोज वर्मा, राजेश प्रसाद, विष्णु वर्मा, राजेश वर्मा, रामानंद कुशवाहा, रीतलाल वर्मा, कौशल्या वर्मा, सुलेखा वर्मा, रिंकू शर्मा, सुषमा कुमारी, विनोद वर्मा, दिनेश वर्मा, शिंबू वर्मा, कृष्णा वर्मा समेत सैकड़ों कुशवाहा भाई – बहन उपस्थित थे .
