घटिया सड़क निर्माण एवं जलमीनार का जांच करें उपायुक्त –रूचिर तिवारी

घटिया सड़क निर्माण एवं जलमीनार का जांच करें उपायुक्त –रूचिर तिवारी

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह डालटेनगंज विस के पूर्व विधायक उम्मीदवार रूचिर कुमार तिवारी ने आज चैनपुर प्रखंड के चैनपुर, नेउर कुदागा कला एवं कुदागा खुर्द क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान कर लोगों की जन समस्याओं से अवगत हुआ जहां खुदागा खुर्द में लगा जलमीनार एवं सड़क का जो निर्माण कार्य किया जा रहा है वह काफी घटिया किया जा रहा। घटिया चारमीनार के चलते इस क्षेत्र में रहने वाले दलित आबादी के पास पीने का पानी भी नहीं पहुंच पा रहा है वही पक्की सड़क जो लगभग करोड़ों की राशि से बन रहा है जिसमें सिर्फ खाना पूर्ति की जा रही है अलकतरा देने के नाम पर सिर्फ घोटाला किया गया वहीं सड़क निर्माण के दोनों साइड साइड पैकिंग भी नहीं किया गया ऐसा लग रहा है कि सड़क निर्माण में ठेकेदार एवं पदाधिकारी की मिली भगत है और वह सिर्फ खाना पूर्ति कर इस करोड़ों रुपया पैसा को निकासी कर बंदर बांट करना चाह रहे हैं जिसकी जांच जरूरी है भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पलामू जिला परिषद पलामू उपायुक्त से माग करती है कि अभिलंब कुदागा खुर्द में हो रहे सड़क निर्माण कार्य की जांच कर ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड करने का काम करें। साथ ही जल मीनार में किए गए भारी घोटाला को भी उजागर कर एवं जल मीनार को ठीक करने का काम करें।