गढ़वा ज़िला कांग्रेस कमिटी के द्वारा गढ़वा थाना चौक पर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया

गढ़वा:-गढ़वा ज़िला कांग्रेस कमिटी के द्वारा गढ़वा थाना चौक पर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया।
मौक़े पर ज़िला अध्यक्ष ईo ओबैदुल्लाह हक़ अंसारी ने कहा की जैसा कि, 2017 में, जब चुनावी बांड योजना को वित्त विधेयक के रूप में पेश किया गया था, तो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सबसे पहले इसकी अपारदर्शी, अलोकतांत्रिक और हानिकारक प्रकृति की स्पष्ट रूप से निंदा की थी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इस कुटिल चाल के खिलाफ संसद के भीतर और बाहर अपनी लड़ाई में अटल रही है।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस मोदी सरकार की इस “काला धन रूपांतरण” योजना को “असंवैधानिक” मानते हुए आज के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करती हैं।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्वारा सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के आलोक में चुनावी बांड के माध्यम से भाजपा के बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को उजागर किया है।आज गढ़वा जिला मुख्यालय में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए भाजपा की मोदी सरकार का पुतला दहन कर उनकी ‘काला धन रुपांतरण’ योजना का पर्दाफाश किया गया है।इस मौक़े पर गढ़वा प्रखंड अध्यक्ष योगेन्द्रनाथ चौबे,ज़िला सचिव दिवाकर चौबे,आनंद यादव,जगदीश यादव,ख़ालिद अशरफ़,एन एस यू आई ज़िला अध्यक्ष ऋषभ कुमार चन्द्रवंशी,ज़िला सचिव अफ़सर आलम,सहित अन्य लोग मौजूद थे।