गढ़वा प्रखंड स्तरीय जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ का किया गया गठन
गढ़वा प्रखंड स्तरीय जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ का किया गया गठन
शिवनारायण चंद्र बने अध्यक्ष
आयुष तिवारी
गढ़वा:- गढ़वा प्रखंड जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ बैठक सोनपुरवा में किया गया
बैठक की अध्यक्षता नंदकिशोर तिवारी ने किया
बैठक में विभिन्न प्रकार का निर्णय लिया गया एवं डिलर संघ का नया कमेटी गठन किया गया कमेटी का सर्वसम्मिति से चयन किया गया जिसमे अध्यक्ष शिवनारायण चंद्रा ,उपाध्यक्ष फजलु रहमान,सचिव प्रमोद कुमार,कोषाध्यक्ष वृद्धा राम को बनाया गया एवं 10 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया जिसमे संतोष कुमार सिंह, आनंद कुमार सिंह प्रवीण कुमार तिवारी श्याम सुंदर तिवारी मनदीप राम सूरज विश्वकर्मा बरकत अंसारी विक्रमाराम फजलुम बीवी पुष्पा देवी , मीडिया प्रभारी हरि दर्शन सिंह कुशवाहा संरक्षक रामजन्म सिंह नंदकिशोर तिवारी केशवराम को बनाया गया
नई कमेटी में निर्णय लिया है कि नवंबर 2023 का राशन गोदाम से सभी दुकानदार को राशन तौलकर उपलब्ध कराया जाए और सरकार की नियम अनुसार दुकान तक पहुंचाया जाए और अभी तक जो सरकार का परिवहन का पैसा उपलब्ध हुआ है उसकी सभी जन वितरण प्रणाली को अवलं दिया जाए।
जबकि इस मौके पर रामजी राम राजदेव बैठा शिव शंकर प्रसाद गुप्ता मुनीराम आमना बीबी मजनू बीवी डूडू राम शंभू कुमार राम जी कुमार उमशंकर विश्वकर्मा जवाहर राम राहुल कुमार राम श्री राम मुनेश्वर तिवारी हरिद्वार तिवारी जयपाल पासवान नंदू राम सुरेश राम ललिता देवी गुड़िया देवी सहित अन्य डीलर उपस्थित थे।

