गढ़वा में जल्द होगा मरीन ड्राइव का निर्माण
गढ़वा में जल्द होगा मरीन ड्राइव का निर्माण : मंत्री मिथिलेश
मंत्री मिथिलेश ने किया विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण
फोटो : गढ़वा छठ घाटों का निरीक्षण करते मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर व अन्य
गढ़वा : गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने शनिवार को विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने स्टूडेंट क्लब, फ्रेंड्स क्लब, यूनिवर्सल क्लब, जय देवी संघ, टी ग्रुप, सूर्या क्लब, छठ पूजा सेवा समिति साहिजना, जागृति क्लब, सूर्यांश क्लब सहित कल्याणपुर छठ घाट आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छठ पूजा समिति के पदाधिकारी से तैयारी का जायजा लिया। साथ ही छठव्रती को बैठने, उनके नहाने की व्यवस्था से संबंधित की गई तैयारी का भी समीक्षा किया। इस दौरान उन्होंने नगर परिषद के सीटी मैनेजर ओमकार कुमार को छठ घाट जाने वाले सभी रास्ते की सही ढंग से साफ सफाई कराने का निर्देश दिया।
मंत्री ने बताया कि पूर्व में डीसी, एसपी, एसडीओ ने भी सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया है। सभी छठ पूजा समिति द्वारा भी काफी मेहनत कर छठ घाट को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि आने वाले दिनों में छठ व्रतियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो उसके लिए नदी को साफ सुथरा रखने की दिशा में जल्द ही कार्य किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारी को छठ घाटों पर बेहतर सुविधा बेहतर सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करने का निर्देश दिया। मौके पर मुख्य रूप से एसडीओ विजय कुमार, सीओ कुमार मयंक भूषण, सीडीपीओ अवध कुमार यादव, विधायक प्रतिनिधि कंचन साहू, जितेंद्र सिंहा, विनोद जायसवाल, आनंद सिंहा, दिलीप गुप्ता, ब्रजेश उपाध्याय, प्रियम सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
जल्द होगा मरीन ड्राइव का निर्माण
पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने निरीक्षण के दौरान सभी छठ घाट समिति के अध्यक्षों को यह अस्वस्थ कराया है। की बहुत जल्द गढ़वा में 120 करोड़ की लागत से मरीन ड्राइव का निर्माण कराया जाएगा। इसके बाद छठ व्रतियों को कभी किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। साथ ही नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ साफ सुथरा भी रहेगा। उन्होंने कहा कि मरीन ड्राइव का शिलान्यास जनवरी माह तक कर दिया जाएगा।
…………….
मंत्री मिथिलेश ने मोटरसाइकिल से किया छठ घाट का भ्रमण
फोटो : मोटरसाइकिल से छठ घाट का भ्रमण करते मंत्री
गढ़वा : गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वास्थ्य मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने शनिवार को मोटरसाइकिल से शहर के विभिन्न छात्रों का भ्रमण किया। शहर में छठ महापर्व को लेकर काफी भीड़ एवं ट्रैफिक जाम होने के कारण उन्होंने अपनी गाड़ी नदी में ही छठ घाट पर छोड़ दिया। वहां से अन्य घाटों पर मंत्री ने मोटरसाइकिल से ही भ्रमण किया। मंत्री ने कहा कि छठ महापर्व को लेकर शहर में अत्यधिक भीड़ है। बड़ी गाड़ी से शहर में चलने में ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न होगी। इस कारण मोटरसाइकिल से ही घूमना ज्यादा बेहतर है।
