गढ़वा में ब्राह्मण समाज का आक्रोश मार्च, विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी का पुतला दहन

गढ़वा:–ब्राह्मण समाज के लोगों ने रविवार को स्थानीय विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी के खिलाफ आक्रोश मार्च एवं उनका पुतला दहन किया। समाज के लोग ने टाउन हॉल के मैदान से चिनियां मोड होते हुए रंका मोड पहुंचे इसके बाद आक्रोश मार्च सभा मे तब्दील हो गई और उसके बाद पुतला दहन किया।
आक्रोश यात्रा में समाज के लोगों ने कहा कि ब्राह्मण समाज के साथ उनके बेटी- बहन लिए अभद्र शब्द का प्रयोग किया है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। जहां चुनाव से पूर्व बेटी रोटी की इज्जत सुरक्षा की बात कर रहे थे अब दुसरे की बेटी के इज्जत को तार तार कर रहे है।
इस कुकृत्य के लिए उन्हे माफी मांगने चाहिए अन्यथा आगे समाज अपनी नई योजना बनाकर चरणबद्ध आंदोलन करने पर विचार करेगी। उक्त कार्यक्रम मे परेश तिवारी,नीरज तिवारी ,कार्तिक पाण्डेय,मनोज तिवारी, मयंक द्विवेदी,टुनटुन दुबे,हिमांशु दुबे,रितेश तिवारी, रविन्द्र तिवारी,अजय उपाध्याय,जितेन्द्र दुबे,नवीन तिवारी ,राजेश चौबे,संदीप दुबे,दीपक कुमार चौबे,नूतन चौबे,अमित पांडे ,आशुतोष पांडे,निशांत,वल्लभ चौबे, बाबू चौबे, प्रियांसू कुमार, सहित अन्य लोग मौजूद थे।