गढ़वा में 70 वर्षीय विधवा को पीएलवी तिवारी ने दिलवाया श्रवण यंत्र, दिव्यांगों को मिली मदद

गढ़वा:– उच्च न्यायालय झालसा रांची के दिशा निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा के आदेश से पीएलवी मुरली श्याम तिवारी, ने आज ग्राम दुबे मरहटिया के अनुसूचित जाति बाहुल्य टोला में डोर टू डोर 90 दिवसीय आउटरीच अभियान के तहत वैसे असहाय 70 वर्षीय विधवा से संपर्क किया जिन्हें नहीं कान से सुनाई पड़ता था ना कोई उनकी देखभाल करने वाला था असहाय विधवा लक्ष्मीनिया देवी पति स्वर्गीय केतवारु राम को पीएलबी के पहल पर कान से सुनाई देने वाला मशीन (श्रवण यंत्र) उपलब्ध कराया गया इस गांव में कई दिव्यांग व्यक्ति हैं जिन्हें अब तक कोई सुविधा नहीं मिल पाई हैं उनको प्रखंड विकास पदाधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी गढ़वा कुमार नरेंद्र नारायण एवं सहायक जयचंद वर्मा पर्यवेक्षिका गीता कुमारी के सहयोग से सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं से आच्छादित करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है और कुछ दिव्यांग को व्हीलचेयर दिलाने की प्रक्रिया जारी की गई है इस कार्य को ग्रामीणों द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पी एल वी मुरली श्याम तिवारी द्वारा किए जाने की भूरी भूरी प्रशंसा की गई है जो समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय की किरण पहुंचने में अहम भूमिका निभा रहे हैं
इस अवसर पर अजय दुबे अक्लूराम गिरवाराम शंभूराम सुमंत कुमार रवि सेवक राम अधीन राम सरो देवी प्रभा देवी के अलावा अन्य कई ग्रामीण उपस्थित थे।