गढ़वा के नहर चौक पर खुला एलआईसी का बीमा सहायता केंद्र

गढ़वा के नहर चौक पर खुला एलआईसी का बीमा सहायता केंद्र
गढ़वा:-गया इस मौके पर वरीय शाखा प्रबंधक पवन भिंगाराने कहा कि बीमा सहायता केंद्र खुलने से आसपास सहित अन्य क्षेत्र के लोगों को सहूलियत होगी यहां लिक का कोई भी ग्राहक यहाँ आ कर अपना प्रवृत्ति पावती पत्र प्राप्त कर सकते हैं उन्होंने कहा कि एलआईसी विश्व का सबसे बड़ा इंश्योरेंस कंपनी है कोई भी बीमाअभिकर्ता के द्वारा बीमा सहायता केंद्र खोलने से सहूलियत होता है इस मौके पर लियाफी गढ़वा शाखा के अध्यक्ष शैलेश नंदन सिंहा, कोषाध्यक्ष नंदलाल प्रसाद,वीरेंद्र प्रसाद यादव, लियाफी के इसी मेंबर राम बहादुर साह उपकोषाध्यक्ष अनिल कुमार, उपाध्यक्ष संदीप कुमार, प्रांतीय यादव महासभा के सचिव कन्हाई यादव,जिला अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद यादव, श्यामदेव यादव, बालमुकुंद यादव विष्णुदेव यादव सुरेंद्र भारती, अशोक यादव, अजय चौबे, फिरोज अंसारी, अमलेश्वर दुबे, सोनू यादव, सुनील यादव, उमाकांत यादव, बीपेंद्र शर्मा, राजू कुमार,विमलेश यादव, कुमार पियूष, सुजीत यादव, नागेंद्र सिंह सूर्य प्रकाश यादव, मंदीप पासवान, अभय पासवान, छोटेलाल यादव, अजीत कुमार सहित काफी लोग उपस्थित थे।