गढ़वा जिला पाल महासंघ का किया गया पुनर्गठन
गढ़वा जिला पाल महासंघ का किया गया पुनर्गठन।
सुधीर पाल फिर बने अध्यक्ष
समाज को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प
गढ़वा:–गढ़वा जिला पाल महासंघ के कार्यालय में जिला पाल महासंघ का पुनर्गठन किया गया।
उक्त अवसर पर संपूर्ण गढ़वा जिला के विभिन्न गांवों से पाल समाज के अग्रणी लोग उपस्थित हुए। चुनाव का कार्य पर्यवेक्षक पारसनाथ पाल, सुखबीर पाल एवं संगठन मंत्री विश्वनाथ पाल के देख-रेख में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पारसनाथ पाल ने की
जबकि कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र कुमार पाल ने किया। उक्त अवसर पर पाल समाज के विकास के लिए एक सशक्त टीम बनाने हेतु उपस्थित लोगों ने काफी विचार- विमर्श किया। उसके पश्चात सर्वसम्मति से अध्यक्ष- सुधीर कुमार पाल,उपाध्यक्ष-रामाधार पाल, सत्येंद्र पाल,रामेश्वर पाल
सचिव- रमेश प्रसाद पाल
उपसचिव-बुद्धदेव पाल,अजय पाल,सत्यम राज पाल।
कोषाध्यक्ष – सुरेंद्र पाल ।
उपकोषाध्यक्ष – विवेकानंद पाल
मीडिया प्रभारी-जितेंद्र कुमार पाल,प्रवक्ता -रामनाथ पाल।
कानूनी सलाहकार -विनोद पाल एवं विजयपाल को बनाया गया
पुनर्गठन के पश्चात पुनः अध्यक्ष का पदभार की जवाबदेही प्रदान करने के लिए पाल महासंघ के अध्यक्ष सुधीर कुमार पाल ने लोगों का आभार प्रकट किया एवं अपना विचार रखते हुए कहा कि राज्य स्तर पर पाल महासंघ का एक सक्षम नेतृत्व ही हमारे समाज के समस्याओं के समाधान में सहायक हो सकता है। यह हमारा समेकित प्रयास होना चाहिए कि हम संपूर्ण झारखंड के विभिन्न जिलों में अपने टीम को सशक्त करें और झारखंड स्तरीय एक सक्षम नेतृत्व विकसित करने का प्रयास करें। इस अवसर पर सभी चयनित पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया।
जबकि उपसचिव अधिवक्ता सत्यम राज पाल ने कहा कि हमें बदलते समय के साथ सकारात्मक सोच और बेहतर समन्वय के साथ समाज के उन्नति के लिए उनकी समस्याओं की पहचान करनी होगी तभी हम अपने समाज के अति पिछड़े लोगों का विकास कर सकते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पाल समाज के अभिभावक पारसनाथ पाल ने कहा कि समाज के विकास के लिए हमें एक सोच के साथ सही दिशा में कदम बढ़ाना होगा ।हमारे विचारों में एकता होनी चाहिए तभी हम आगे बढ़ सकते हैं।
जबकि धन्यवाद ज्ञापन पारसनाथ पाल ने किया।

