गढ़वा BJP मंडल ने बिजली पोल और तार समस्याओं के समाधान के लिए सौंपा ज्ञापन

भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के सभी 21 वार्ड एवं आम जनता के द्वारा नए गली मोहल्ले का निर्माण करने पर सभी जगहों पर बिजली के पोल कवर तार लगाने हेतु मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप के नेतृत्व में कार्यपालक अभियंता के नाम ए सी साहब को माँग पत्र सौंपा गया मण्डल अध्यक्ष के द्वारा सभी बूथ अध्यक्ष से अपने मुहल्ले का निरीक्षण कर जहां पोल तार नहीं लगा हो पोल टूट गया हो तार लुज हो सभी स्थल का नाम माँग कर पत्र सौंपा गया
सक्षम पदाधिकारियों के द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द से जल्द ही आपके माँग पत्र पर कार्य किया जाएगा इसके अलावा भी और लिस्ट आपके पास आए तो आप हमें उपलब्ध कराये हम सभी जगहों पर पोल तार लगवाने का कार्य करवाऊंगा
नगर परिषद क्षेत्र के आम जनता से सूचना प्राप्त हुई थी कि बिजली के पोल तार लगाने वाले ठेकेदार के द्वारा राशि का माँग किया जाता है इसकी शिकायत पदाधिकारी के पास किया गया उनके द्वारा अस्वस्थ किया गया कि वैसे लोग को चिन्हित कर कार्रवाई किया जाएगा मौक़े पर उपस्थित देवेंद्र गुप्ता बंधु राम शुभम् गुप्ता मनोज महतो संतोष कश्यप विशाल गुप्ता उपस्थित थे