गांव में नहीं थी सड़क,गर्भवती महिला को तीन किमी दूर खड़ी एंबुलेंस तक खाट पर उठाकर ले गये परिजन

0

गांव में नहीं थी सड़क,गर्भवती महिला को तीन किमी दूर खड़ी एंबुलेंस तक खाट पर उठाकर ले गये परिजन

चंदवा के माल्हन पंचायत का मामला

सड़क नहीं रहने के कारण एक गर्भवती महिला को परिजन तीन किमी दूर खड़ी एंबुलेंस तक खाट पर उठाकर ले गये।मामला चंदवा प्रखंड के माल्हन पंचायत अंतर्गत गनियारी गांव का है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को गनियारी गांव के दालचुआं निवासी दीपक गंझु की पत्नी प्रमिला देवी को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय सहिया संध्या बाखला को दी।सहिया ने तत्काल ममता वाहन को सूचना देकर गांव में बुलाया लेकिन गांव में सड़क नहीं रहने के कारण ममता वाहन प्रस्तुता के घर तक नहीं पहुंच पाई। इसके बाद परिजनों ने महिला को खाट पर उठाकर लगभग तीन किमी दूर खड़ी ममता वाहन तक पहुंचाया। खबर लिखे जाने तक महिला का इलाज लोहरसी स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा था। स्थानीय ग्रामीण दीपक गंझु समेत समाजसेवी सुरेश नाथ लोहरा, दिनेश गंझु, कुंती देवी, मानती देवी, बसन्ती देवी, रवीना देवी आदि लोगो का कहना है कि गनियारी गांव के दालचुआं, टटबिनवा, ढेंगराखाड़, मलार टोंगरी समेत माल्हन के नवाटोली में आजादी के इतने सालों बाद भी सड़क मार्ग की व्यवस्था नहीं है जिसके कारण हमेशा मरीजों, स्कूली बच्चों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। विगत कई वर्षों से उक्त गांव में सड़क बनाने की मांग की जा रही है लेकिन अब तक किसी भी अधिकारी व जनप्रतिनिधि के द्वारा इसकी सुध नहीं ली गई है।नेता सिर्फ चुनाव के समय बड़ी बड़ी बातें करते हैं चुनाव जीतने के बाद कोई भी नेता गांव की तरफ देखता तक नहीं है।
क्या कहते हैं बीडीओ
इस संबंध में पूछे जाने पर चंदवा बीडीओ विजय कुमार ने कहा कि गांव में सड़क की समस्या के बारे में पता चला है जल्द ही लातेहार उपायुक्त को इससे अवगत कराया जायेगा।
क्या कहते हैं स्थानीय मुखिया
वहीं माल्हन पंचायत के मुखिया जतरु कुमार मुंडा ने कहा कि पंचायत में सड़क मार्ग का घोर अभाव है जिसके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मेरे द्वारा कई बार सड़क निर्माण की मांग की गई लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुई है।मुखिया ने कहा कि लातेहार में होने वाली डीएमएफटी की बैठक में अधिकारियों के समक्ष उक्त सड़क निर्माण का मुद्दा उठाने का कार्य करूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *