फेडरेशन ऑफ़ झा. चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ में तीसरी बार कोयलांचल क्षेत्र के लिए निर्विरोध क्षेत्रीय उपाध्यक्ष निर्वाचित हेतु सभी का आभार :- प्रदीप कु.अग्रवाल
फेडरेशन ऑफ़ झा. चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ में तीसरी बार कोयलांचल क्षेत्र के लिए निर्विरोध क्षेत्रीय उपाध्यक्ष निर्वाचित हेतु सभी का आभार :- प्रदीप कु.अग्रवाल
गिरिडीह:- फेडरेशन ऑफ़ झारखंड चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ में तीसरी बार कोयलांचल क्षेत्र के लिए निर्विरोध क्षेत्रीय उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर मैं GDCC एवं FJCCI के सभी सदस्यों का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ।
फेडरेशन में मेरा अस्तित्व गिरिडीह ज़िला चेंबर की सदस्यता के कारण है एवं मेरी जीत कोयलांचल क्षेत्र के FJCCI के सभी सदस्यों के प्यार और समर्थन की वजह से है।
मुझे ख़ुशी है कि कोयलांचल क्षेत्र के सदस्यों ने मेरे कार्यों को सराहा एवं तीसरी बार क्षेत्र के लिए कार्य करने का अवसर प्रदान किया। मैंने फेडरेशन की राँची में आयोजित बैठकों में अधिक से अधिक भाग लिया एवं क्षेत्र की समस्याओं के निवारण के लिए अपना पक्ष मज़बूती से रखा एवं अस्वस्त करता हूँ कि मैं आगे भी कोयलांचल क्षेत्र का एक मज़बूत क्षेत्ररक्षण करता रहूँगा।
ZRUCC मेम्बर के रूप में मेरे दो वर्षीय कार्यकाल का दूसरा वर्ष पूरा होने को है, जिसमें क्षेत्रीय रेल सुविधा बढ़ाने, नई ट्रेन लाने, ट्रेन का ठहराव कराने संबंधित कई कार्य किए गए एवं निरंतर पत्राचार, मेल एवं रेल मंत्री एवं अस्थानीय मंत्री, जनप्रतिनिधियों के सहयोग से प्रयास जारी है।
आपने मुझ पर जो पुनः भरोसा जताया उसके लिए सभी सदस्यों का आभार
