एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का अयोजन किया जाएगा

एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का अयोजन किया जाएगा
गढ़वा जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का चयन प्रतियोगिता दिनांक 23-12-2023 दिन शनिवार और 24/12/2023 को प्रातः 10:00 बजे से रामा साहू स्टेडियम में किया जाना सुनिश्चित है lयह प्रतियोगिता दो आयु वर्गों में विभाजित है जिसमें U-14 बालक/ बालिका एवं U-16 बालक /बालिका का प्रतियोगिता होना है l दिनांक 23/12/2023 को U/14, U/16 बालिका वर्ग और 24/12/2023 अंडर 14,16 बालक वर्ग की प्रतियोगिता होगी प्रतियोगिता के लिए सभी प्रतिभागियों को जन्म प्रमाण पत्र ,आधार कार्ड का फोटो कॉपी ,बैंक अकाउंट का फोटोकॉपी लाना अनिवार्य है lजो प्रतिभागी मैट्रिक पास कर लिए हैं उन्हें मैट्रिक का प्रमाण पत्र ,जिसमें जन्म तिथि अंकित हो उसे लाना अनिवार्य हैl प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा जो 2024 के फरवरी में गुजरात में आयोजित होना है lखिलाड़ियों का जन्म U-14 आयु वर्ग के लिए 15 -01-2010 से 14-01-2012 के बीच होना अनिवार्य है एवं U-16 आयु वर्ग के लिए 15-01-2008 से 14-01- 2010 के बीच का होना अनिवार्य है lप्रतियोगिता का इवेंट्स निम्नलिखित है-
अंडर 16 बालक /बालिका वर्ग
80m,600m,1600m, ऊंची कूद ,लंबी कूद, चक्का फेंक, गोला फेंक, भाला फेंक, हेक्साथलोन
U-14 बालक/बालिका वर्ग
ट्रायथलॉन(60m,600m, स्टैंडिंग ब्रॉड जंप, गोला फेक ऊंची कूद किड्स जैवलिन।
प्रतियोगिता के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए
संघ के कोषाध्यक्ष अजय कांत- 7461906890,
सह सचिव सुशील तिवारी-6201073740
से संपर्क किया जा सकता है यह जानकारी संघ के सचिव श्री आलोक मिश्रा ने दी।