एसडीओ ने स्वैच्छिक रक्तदाताओं के साथ की बैठक

एसडीओ ने स्वैच्छिक रक्तदाताओं के साथ की बैठक

रक्तदान करने वाले मानवता के असली हीरो : एसडीओ

रक्तदान हेतु जागरूकता अभियान और प्रखंड स्तर पर शिविर लगाने की बनी योजना

गढ़वा। अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने सोमवार शाम को अपने कार्यालय कक्ष में गढ़वा के कई स्वैच्छिक रक्तदाताओं के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने रक्तदाताओं के योगदान को रेखांकित करते हुए उनकी मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि रक्तदाता हर बार किसी के लिये जीवन रक्षक की भूमिका निभाते हैं इसलिए वे मानवता के रक्षक एवं समाज के सच्चे हीरो हैं।
प्रखंड स्तर पर शिविर
क्षेत्र के थैलेसीमिया बच्चों के लिये एवं अन्य मरीजों, घायलों आदि की आकस्मिक चिकित्सा आवश्यकताओं के दौरान रक्त की उपलब्धता बनी रहे, इसके लिए आवश्यक है कि लगातार रक्तदान शिविर आयोजित हों।
विमर्श के दौरान निर्णय लिया गया कि प्रखंड स्तर पर रक्तदान शिविर नियमित अंतराल पर आयोजित किये जाएं, ताकि अलग-अलग क्षेत्र से नियमित रक्त के स्रोत बन सकें।

शहर में रक्तदान के लिए कई संगठन हैं कार्यरत
संजय कुमार ने कहा कि गढ़वा में कई सामाजिक संगठन और स्वैच्छिक कार्यकर्ता रक्तदान की दिशा में हमेशा सक्रिय रहते हैं, उन सभी संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को उन्होंने साधुवाद दिया, साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से भी उन्हें नियमित अंतराल पर प्रोत्साहित एवं सम्मानित किया जाएगा।

रक्तदाताओं ने दिए कई सुझाव
बैठक में पहुंचे रक्तदाताओं ने सुझाव दिया कि प्रशासनिक पदाधिकारियों के स्तर से भी रक्तदान के महत्व एवं जागरूकता से संबंधित अपीलें नियमित रूप से होते रहना चाहिए। कुछ की ओर से कहा गया कि यदि गढ़वा में ब्लड डोनेशन व्हीकल भी उपलब्ध हो जाए तो चलायमान रक्तदान शिविर लगाने के लिए बहुत अच्छा रहेगा। कुछ रक्तदाताओं ने ब्लड सेपरेशन मशीन की मांग को भी दोहराया। सुझाव दिया गया कि विभिन्न महाविद्यालयों तथा कार्यालयों में भी ऐसे शिविर आयोजित किए जाने हेतु विभागीय पहल की जानी चाहिए।

उपस्थित थे
इस दौरान अजय उपाध्याय, पंकज कुमार चौबे, दिवाकर तिवारी, विवेक तिवारी, दीपक तिवारी, रवींद्र कुमार यादव, अमित शुक्ला, नूर आलम अजीजी, शफीक अंसारी, रोहित कुमार हिमांशु आदि ने अपने अपने सुझाव रखे।